• चुनाव आयोग द्वारा शशिकला के समर्थित समूह की पार्टी एआईएडीएमके अम्मा को चुनाव आयोग ने यह चुनाव चिन्ह दिया – हैट
• भारत द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को इतने वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये – 86 वर्ष
• लंदन स्थित ब्रिटिश संसद पर हुए आतंकी हमले में इतने लोगों की मृत्यु हो गयी – 5
• हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस देश के साथ हुए साइबर सुरक्षा समझौते को मंजूरी प्रदान की – संयुक्त राज्य अमेरिका
• वह देश जहां 19 वर्षों बाद हो रही जनगणना में सिखों को उनके धर्म के आधार पर न गिनकर पृथक रूप से गिना जा रहा था – पाकिस्तान
• निर्वाचन आयोग ने जिस पार्टी के चुनाव चिह्न को ब्लॉक कर दिया- ऑल इंडिया अन्ना डीएमके
• जिस न्यायालय ने पूर्व सांसदों और विधायकों की पेंशन और भत्ते खत्म करने की याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया- सर्वोच्च न्यायालय
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केन्द्रीय अनुबंध वाले जितने क्रिकेट खिलाडि़यों की वार्षिक फीस दोगुनी की- 32
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने वाले जिस अधिनियम में संशोधन को मंजूरी प्रदान की- शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009
• उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंत्रिमंडल का गठन किया, मुख्यमंत्री ने कुल जितने विधायकों को मंत्री बनाया- 46
• अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का अंतरिम महानिदेशक निम्न में से जिसे नियुक्त किया गया- उपेंद्र त्रिपाठी
• केंद्र सरकार ने नकद लेनदेन की सीमा 3 लाख के बजाए जितने लाख रुपये कर दी है- 2 लाख
• भारत जिस पनबिजलीघर पर काम रोकने को तैयार हो गया है- मियार
• भारतीयों ने परा एथलेटिक्स ग्रां प्री में जितने पदक जीते- आठ पदक
• भारत मानव विकास सूचकांक में जो स्थान पर है- 131वें