A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday, 17 January 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 17 जनवरी 2017​​​​​​


•    पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में बीजेपी छोड़कर इस पार्टी में शामिल हुए: कांग्रेस

•    वह पार्टी जिसकी आंतरिक कलह में चुनाव आयोग द्वारा साइकिल का चुनाव चिन्ह पार्टी के संस्थापक की बजाय वर्तमान मुख्यमंत्री को दिया गया: समाजवादी पार्टी

•    वह देश जिसके साथ भारत ने तीसरी दुनिया के देशों के हितों के लिए सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: अमेरिका

•    वह सरकारी संस्था जिसने भारतीय कंपनियों के विलय हेतु कड़े नियमों का निर्देश जारी किया: सेबी

•    भारतीय रिज़र्व बैंक ने 16 जनवरी 2017 को एटीएम से धन निकालने की दैनिक अधिकतम सीमा को बढ़ाकर जितना कर दिया: 10,000 रुपए

•    जिस देश की संसद ने एरडोगन को शक्तियों को बढ़ाने के लिए बिल पास किया: तुर्की

•    विमुद्रीकरण के बाद भारत की जीडीपी अगले पांच वर्षों तक जितनी फिसदी रह जाने की उम्मीद की गयी है: 6%

•    जिस राज्य में कोझिकोड कॉर्पोरेशन पहला बुजुर्गों के लिए सहायक कॉर्पोरेशन बना: केरल

•    जिस अभिनेता का जोकि टीवी सिटकॉम ‘गेट स्मार्ट’ के लिए जाने जाते हैं, इनका निधन 85 वर्ष की आयु में हो गया है: डिक गौटिएर

•    भारत ने चार करोड़ अस्सी लाख डॉलर की नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु जिस बैंक के साथ साझेदारी पर हस्ताक्षर किये: विश्व बैंक

•    नई दिल्ली स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में भारतीय पनोरमा फिल्म महोत्सवै का उद्घाटन जिस केन्द्रीय मंत्री ने किया: राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन रायसीना डायलॉग को संबोधित किया. ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन जिस के सहयोग से रायसीना डायलॉग का आयोजन करता है: विदेश मंत्रालय

•    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश चुनाव हेतु जितने उम्मीदवारों की सूची जारी की: 149

•    क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जिस पूर्व भारतीय स्पिनर को स्पिन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया: श्रीराम श्रीधरन

•    पुस्तक ‘द कराची डिसेप्शन’ के लेखक हैं: शत्रुजीत नाथ