A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday 27 January 2017

विश्व के महाद्वीप - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. उष्ण कटिबंधीय परिस्थितियों का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में पाया जाता है? [Airforce Y Group]
(A) एशिया (B) अफ्रीका (C) ऑस्ट्रेलिया (D) दक्षिणी अमेरिका (Ans : B)

2. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘अंध महाद्वीप’ के उपनाम से जाना जाता है? [BPSC]
(A) एशिया (B) यूरोप (C) अफ्रीका (D) ऑस्ट्रेलिया (Ans : C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी तथा संघीय प्रशासनिक केन्द्र है? [IAS (Pre)]
(A) कोटा भारू (B) कुआला टैरंगानू (C) पुत्राजाया (D) ताइपिंग (Ans : C)

4. निम्नलिखित में कौन-सा एक ‘द्वीपीय महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है? [LIC (ADO)]
(A) एशिया (B) यूरोप (C) ऑस्ट्रेलिया (D) अण्टार्कटिका (Ans : C)

5. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है? [RAS/RTS (Pre)]
(A) एशिया (B) अफ्रीका (C) ऑस्ट्रेलिया (D) यूरोप (Ans : B)

6. विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या कितनी है? [SSC]
(A) 5 (B) 6 (C) 7 (D) 8 (Ans : C)

7. अण्टार्कटिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर है– [Force]
(A) माउण्ट एल्ब्रुरश (B) विक्टोरिया झील (C) बार्ली झील (D) ग्रेट बियर झील (Ans : D)

8. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है– [MPPSC (Pre)]
(A) भारत के ऊपर (B) अफ्रीका के ऊपर (C) अण्टार्कटिका के ऊपर (D) यूरोप के ऊपर (Ans : C)

9. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘विज्ञान के लिये समर्पित महाद्वीप’ कहा जाता है? [ITI]
(A) एशिया (B) यूरोप (C) ऑस्ट्रेलिया (D) अंटार्कटिका (Ans : D)

10. किस महाद्वीप में सरीसृप नहीं पाये जाते हैं? [Force]
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) अण्टार्कटिका (C) दक्षिणी अमेरिका (D) यूरोप (Ans : B)

11. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को उसके काफी बड़े भाग में वर्षा की कम मात्रा की प्राप्ति के कारण ‘प्यासी भूमि का महाद्वीप’ कहा जाता है? [RRB]
(A) एशिया (B) अफ्रीका (C) यूरोप (D) ऑस्ट्रेलिया (Ans : D)

12. किस महाद्वीप को ‘पठारी महाद्वीप’ कहते हैं? [MPPSC]
(A) ऑस्टेलिया (B) एशिया (C) यूरोप (D) अफ्रीका (Ans : D)

13. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘पक्षियों का महाद्वीप’ के उपनाम से जाना जाता है? [SSC]
(A) एशिया (B) यूरोप (C) ऑस्ट्रेलिया (D) अंटार्कटिका (Ans : B)

14. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर है– [RRB]
(A) माउण्ट कोस्यूस्को (B) माउण्ट विन्सन मैसिफ (C) माण्ट मैकिन्ले (D) माउण्ट एल्ब्रुरश (Ans : A)

15. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से होकर कर्क, विषुवत एवं मकर तीनों रेखाएँ गुजरती है? [RRB]
(A) एशिया (B) अफ्रीका (C) उ° अमेरिका (D) द. अमेरिका (Ans : B)

16. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘विषमताओं का महाद्वीप’ कहा जाता है? [Constable]
(A) यूरोप (B) अफ्रीका (C) एशिया (D) ऑस्ट्रेलिया (Ans : C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप ‘नयी दुनिया’ के नाम से जाना जाता है? [RPSC]
(A) उत्तरी अमेरिका (B) दक्षिणी अमेरिका (C) एशिया (D) अण्टार्कटिका (Ans : A)

18. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्गों का सर्वाधिक विकास हुआ है? [GIC]
(A) यूरोप (B) एशिया (C) उ. अमेरिका (D) अफ्रीका (Ans : A)

19. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप का विस्तार उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी सभी गोलार्द्ध में है? [ITI]
(A) एशिया (B) यूरोप (C) अफ्रीका (D) द. अमेरिका (Ans : C)

20. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील है– [PPSC]
(A) मलावी (B) विक्टोरिया (C) चाड (D) टाना (Ans : B)