इतिहास के पन्नों में आज यानि 6 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे महात्मा गांधी और रविन्द्रनाथ टैगोर पहली बार शांतिनिकेतन में मिले, नर्सों की पहली पत्रिका नाइटिन्गेल प्रकाशित हुई इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
6 मार्च, 1508 – बाबर के बेटे हुमायूं का अफगानिस्तान के काबुल में जन्म हुआ।
6 मार्च, 1775 – रघुनाथ राव ने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध को समाप्त करने को लेकर ब्रिटिशों के साथ सूरत की संधि पर हस्ताक्षर किये।
6 मार्च, 1808 – हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पहला कॉलेज ऑर्केस्ट्रा स्थापित किया गया।
6 मार्च, 1886 – नर्सों की पहली पत्रिका नाइटिन्गेल प्रकाशित हुई।
6 मार्च, 1902 – स्पेन में मैड्रिड क्लब की स्थापना हुई।
6 मार्च, 1915 – महात्मा गांधी और रविन्द्रनाथ टैगोर पहली बार शांतिनिकेतन में मिले।
6 मार्च, 1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने मित्र देशों के साथ मिलकर बर्लिन पर भारी बमबारी की।
6 मार्च, 1947 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारत से ब्रिटिश सैनिकों को हटाये जाने का विरोध करने की घोषणा की।
6 मार्च, 1960 – स्विट्जरलैंड ने स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को मतदान करने का अधिकार दिया।
6 मार्च, 1961 – भारत का पहला वित्तीय डेली समाचार पत्र ‘द इकोनोमिक टाइम्स’ टाइम्स आफ इंडिया समूह द्वारा बॉम्बे में लॉन्च हुआ।
6 मार्च, 1962 – महान क्रांतिकारी और योद्धा अंबिका चकव्रती का निधन हुआ।
6 मार्च, 1971 – सुनील गावस्कर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
6 मार्च, 1981 – अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 37000 संघीय नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की।
6 मार्च, 1983 – यूनाइट स्टेट में पहले फुटबॉल लीग की स्थापना हुई।
6 मार्च, 1990 – भारत ने इंदिरा गांधी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता।
6 मार्च, 1991 – प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर राव ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
6 मार्च, 1996 – ईराक ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत 'खाद्य के लिये तेल योजना' को स्वीकार किया, आयरिश रिपब्लिक आर्मी ने त्वरित युद्ध विराम को नकारते हुए ब्रिटेन के साथ 25 वर्षीय युद्ध की घोषणा की।
6 मार्च, 2001 – फिजी में महेन्द्र चौधरी के ख़िलाफ़ पार्टी में ही विद्रोह की स्थिति पैदा हुई।
6 मार्च, 2003 – अल्जीरिया का एक विमान तामारासेट में दुर्घटनाग्रस्त, 102 से भी अधिक यात्री मरे।
6 मार्च, 2004 – उत्तर कोरिया का यूरेनियम आधारित किसी तरह का कार्यक्रम होने से इंकार।
6 मार्च, 2007 – दक्षिण चीन में एक कोयला खदान में विस्फोट में कम से कम 15 श्रमिकों की मौत हो गई।
6 मार्च, 2009 – भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएँ देने के बाद स्किंग-विंग लड़ाकू विमान मिग-23 ने अन्तिम उड़ान भरी।
6 मार्च, 2013 – सीरियाई विद्रोहियों का यहां के प्रमुख शहर एर-रक्का पर कब्जा किया।