A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Thursday 16 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 16 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​​​


•    हाल ही में आईएफएफएए में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार इस अभिनेत्री को दिया गया - ऐश्वर्या राय बच्चन

•    देश के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क इलाज  की सुविधा दिए जाने हेतु केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी प्रदान की – राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना

•    फिल्म एवं टेलीविज़न में छोटे पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु एफटीआईआई ने इस कंपनी के साथ समझौता किया – कैनन

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए मंजूर किया गया मॉडल  - पीपीपी

•    वह देश जिसके साथ भारत ने बॉर्डर हाट स्थापित करने के लिए कार्ययोजना आरंभ की – बांग्लादेश

•    हॉकी इंडिया ने जितने वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किये- चार

•    भारतीय स्टेट बैंक ने जितने करोड़ रु की ट्रैक्टर लोन सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की- 6,000 करोड़ रु

•    हाल ही में जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के अध्यीक्ष पद से इस्तीफा दे दिया- शशांक मनोहर

•    रांची के मेजबानी से हटने के बाद अब जिस शहर को जुलाई 2017 में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है- भुवनेश्वर

•    विजन जीरो और व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 15 मार्च से 17 मार्च 2017 को जिस स्थान पर किया जा रहा है- नई दिल्ली

•    प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने 11 मार्च 2017 को जिस समूह के साथ दीर्घकालिक साझेदारी हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए- फॉक्सवैगन

•    पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वह संख्या के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री बने- दूसरी

•    जिस राज्य सरकार ने आवास गारंटी विधेयक को मंजूरी प्रदान की- मध्यप्रदेश

•    भारत ने हाल ही में कश्मीर में 15 बिलियन डॉलर लागत वाले जितने हाइड्रोप्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की- 06

•    वैज्ञानिकों ने संभवत: धरती पर मौजूद पौधे के रूप में जीवन का सर्वाधिक पुराना लाल शैवाल जीवाश्म खोज निकाला, यह जितने वर्ष पुराना है- 1.6 अरब वर्ष