A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday 8 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 8 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​


•    एसीआई काउंसिल इंडिया की रैंकिंग में इस एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया- जयपुर एयरपोर्ट

•    दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिन्हें नक्सलवादियों से संबंध रखने के आरोप में उम्रकैद की सज़ा सुनाई गयी- प्रोफेसर जी एन साईबाबा

•    भारत और नेपाल के मध्य आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है– सूर्यकिरण

•    वर्ष 2017 के अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव मनाये जाने का आयोजन स्थल– नई दिल्ली

•    वह वरिष्ठ भारतीय महिला वैज्ञानिक जिसके सहयोग से अग्नि-4 और अग्नि-5 मिशन में भारत ने सफलता प्राप्त की– टेसी थॉमस

•    जिस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया- वन प्लस

•    हरियाणा सरकार ने जितने जिलों में पोस्ट ऑफिस मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किए- तीन

•    टीम इंडिया का नया प्रायोजक ओपो को बनाया गया, ओपो जिसका स्थान लेगा- स्टार इंडिया

•    भाभा आण्विक अनुसंधान केंद्र (बार्क) के वैज्ञानिकों ने जिस रोग के रोगियों हेतु आयुर्वेदिक दवा का आविष्कार किया- कैंसर

•    अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी की जिस नेता ने महिलाओं हेतु 'स्त्री सम्मान' हेल्प लाइन का शुभारम्भ किया- शायना एनसी

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगदा सत्संग मठ के जितने वर्ष पूरे होने पर विशेष डाक टिकट जारी किए-100 वर्ष

•    वह बैंक जिसने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल डिवाइसेज़ के ज़रिए घर से काम करने की सुविधा शुरू की- भारतीय स्टेट बैंक

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में जिस नदी पर बने केबल ब्रिज का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज बताया जा रहा है- नर्मदा नदी

•    जिस अभिनेता को एनसीसी की केंद्रीय सलाहकार समिति के गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया- अनुपम खेर

•    केंद्र सरकार ने जितने हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के पुनरुद्धार को मंज़ूरी दी- 50