A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday, 15 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 15 मार्च 2017


•    पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कारों का आयोजन स्थल – नई दिल्ली

•    नीदरलैंड द्वारा इस देश के विदेश मंत्री के नीदरलैंड में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया – तुर्की

•    सेबी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के इस कम्पनी के साथ वायरलेस संचार क्षेत्र में व्यापार हेतु मंजूरी प्रदान की – एयरसेल

•    वह साइकलिंग खिलाड़ी जिसने दोहरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता तथा उन्होंने संन्यास की घोषणा की - जोआना रौसेल शैंड

•    शत्रु सम्पत्ति संशोधन और मान्यता विधेयक-2016 संसद में पारित हो गया, विधेयक में जो नए प्रावधान किए गए- युद्ध के बाद निर्वासितों की सम्पतियों के हस्तांतरण और उत्तराधिकार के दावों पर रोक

•    15 मार्च 2017 को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया, यह दिन मनाया जाता है- उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु

•    मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व  वाली पहली सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में जिसको शपथ ग्रहण कराई गयी- एन बीरेन सिंह

•    ब्रिटेन की संसद में 13 मार्च 2017 को स्कॉटलैंड की ब्रिटेन से स्वतंत्रता पर जनमत संग्रह कराने हेतु मांग जिसके द्वारा की गयी- निकोला स्टर्गन 

•    नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु केंद्र सरकार ने जितने अरब रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की- 19 अरब

•    एचएसबीसी ने जिन्हें अध्यक्ष के रूप में नामित किया है- मार्क टकर

•    डोपिंग केस में सीएएस ने जिन्हें जीवन भर के लिए प्रतिबंधित किया- सर्गेई पुर्तगालोव

•    वह देश जिसने दक्षिण चीन सागर के लिए सबसे बड़े युद्धपोत भेजने की योजना बनायी है- जापान

•    जिसने लगातार दूसरी वर्ष इंडियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता- एसएसपी चौरसिया

•    जिस देश में 19 वर्षों बाद पहली बार जनगणना शुरू हुई- पाकिस्तान

•    गूगल ने टेस्ट क्रिकेट के जितने वर्ष पूरे होने पर डूडल बनाकर स्मरण किया-140 वर्ष