इतिहास के पन्नों में आज यानि 27 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत हुई और अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल रोधी उपग्रह का परीक्षण विफल हुआ, इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
27 मार्च, 1668 – इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा।
27 मार्च, 1721 – फ्रांस और स्पेन ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
27 मार्च, 1794 – अमेरिकी कांग्रेस ने देश में नौसेना की स्थापना की स्वीकृति दी।
27 मार्च, 1841 – पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयार्क में किया गया।
27 मार्च, 1845 – जर्मनी के एक अन्य भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ वेलहेलम रोंटगन का जन्म हुआ। उन्होंने सन 1895 ईसवी में विशेष किरण एक्स रे का पता लगाया। सन 1923 ईसवी में रोंटगन का निधन हुआ।
27 मार्च, 1855 – अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया।
27 मार्च, 1871 – पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जो स्कॉटलैंड ने जीता।
27 मार्च, 1884 – बोस्टन से न्यूयार्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुयी।
27 मार्च, 1898 – भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन हुआ। इन्होंने मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना।
यह भी जानें : 26 मार्च की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं
27 मार्च, 1899 – इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।
27 मार्च, 1901 – अमेरिका ने फिलीपीन्स के विद्रोही नेता एमिलियो एग्विनाल्डो को अपने कब्जे में लिया।
27 मार्च, 1933 – जापान ने लीग ऑफ नेशंस से खुद को अलग कर लिया।
27 मार्च, 1944 – लिथुआनिया में दो हजार यहूदियों की हत्या कर दी गयी।
27 मार्च, 1953 – ओहियो के कोन्निओट में ट्रेन हादसे में 21 लोग मारे गये।
27 मार्च, 1956 – अमेरिकी सरकार ने कम्युनिस्ट अखबार डेली वर्कर को जब्त कर लिया।
27 मार्च, 1961 – पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
27 मार्च, 1964 – अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत हुई।
27 मार्च, 1964 – साइप्रस में औपचारिक रुप से संयुक्त राष्ट्र की सेना का गठन हुआ।
27 मार्च, 1975 – ट्रांस-अलास्का पाइपलाइन सिस्टम का निर्माण शुरू किया गया।
27 मार्च, 1977 – टेनेरीफ़ में दो जंबो विमान हवाई पट्टी पर टकराने से दुनिया की सबसे भयानक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए।
27 मार्च, 1977 – यूरोपियन फ़ाइटर एअरक्राफ़्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी। यूरोफाइटर को भविष्य का लड़ाकू विमान कहा गया था। ये विमान जर्मनी के मांचिंग से उड़ा और चालीस मिनट तक आसमान में रहा।
27 मार्च, 1982 – ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए।
27 मार्च, 1989 – अंतरिक्ष में अमेरिका के मिसाइल रोधी उपग्रह का परीक्षण विफल हुआ।
27 मार्च, 1989 – रूस में पहली बार स्वतंत्र चुनाव हुए थे। इन चुनावों में कई दिग्गज कम्यूनिस्ट नेता हार गए।
27 मार्च, 2002 – इजरायल के नेतन्या में आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे गये।
27 मार्च, 2003 – रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
27 मार्च, 2008 – अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा।