• भारत की पहली स्वदेश निर्मित ट्रेन मेधा जिस स्थान पर आरंभ की गयी- मुंबई
• जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे अधिक गेंदों का सामना करके क्रीज़ पर टिके रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया- चेतेश्वर पुजारा
• भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक तथा वैज्ञानिक जिनका हाल ही निधन हो गया, उनका नाम था- देव राज सिक्का
• हाल ही में जिसे कोलंबिया के उपराष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- ऑस्कर नरांजो
• मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह ने विधानसभा में बहुमत साबित किया, उन्हें जितने विधायकों का समर्थन प्राप्त है- 33
• भारत और पाकिस्तान के मध्य इस्लामाबाद में स्थाई सिंधु जल आयोग की दो दिवासीय बैठक में 10 सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व जिसको सौंपा गया- सिंधु नदी आयुक्त पी.के. सक्सैना
• जिस देश में हिंदू विवाह विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी प्रदान की- पाकिस्तान
• प्रख्यात गुजराती कवि और गज़लकार जिनका 78 वर्ष की अवस्था में अहमदाबाद में निधन हो गया- चीनू मोदी
• जिन दो सेल्युलर नेटवर्क कंपनियों ने विलय की घोषणा कर दी- आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया
• विद्या पिल्लै ने महिला विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- रजत पदक
• वह देश जिसमें 'ब्रेड वॉर' शुरू हो गया है- वेनेजुएला
• उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में जिन्हें चुना गया है- योगी आदित्यनाथ
• जिस राज्य की सरकार ने राज्य की नौकरियों में महिलाओं हेतु 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है- पंजाब
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने स्टेन वावरिंका को हराकर पांचवीं बार इंडियन वेल्स खिताब जीता- रोजर फेडरर
• केटी इरफान ने एशिया 20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में जो पदक जीता- कांस्य पदक