A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 3 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 3 मार्च 2017​

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

•    जिस शहर में इटली की सबसे बड़ी फ़ूड फाइट आयोजित की गयी – इवरिया

•    अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा इस वर्ष तक भारत में सबसे अधिक मुस्लिम होने की रिपोर्ट जारी की – 2050

•    वह भारतीय नदी जिसके किनारे होने वाली कैंपिंग को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सशर्त प्रतिबन्ध हटाने का निर्देश जारी किया  - गंगा

•    जस्टिस अरिजीत पसायत की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच दल ने इतना काला धन जब्त होने की जानकारी दी – 70 हज़ार करोड़ रुपये

•    सीरिया का ऐतिहासिक शहर जिसे रूसी सेना की सहायता से आईएस के चंगुल से मुक्त कराया गया – पालमीरा

•    इन्हें हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया - सुमित मलिक

•    भारत के हैदराबाद का निवासी वह छात्र जिसने 11 वर्ष की आयु में 12वीं की परीक्षा दी – अगस्त्य जायसवाल

•    डीएमआरएल, जेएसएचएल ने जिस प्रकार स्टील की प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए लाइसेंस
समझौते पर हस्ताक्षर किये- उच्चनाइट्रोजन

•    राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (चरण-4) 28 फरवरी 2017 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान जन्म के समय दर्ज होने वाली राष्ट्रीय लिंगानुपात दर जितनी - 919

•    अजय त्यागी ने 1 मार्च 2017 को देश के पूँजी बाजार की नियामक संस्था सेबी के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. वे जिस क्रम के अध्यक्ष हैं- नौंवे

•    भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम का कोच निम्न में से जिसे नियुक्त किया गया- लुइस नॉर्टन डी माटोस

•    कालेधन की जांच हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल के उपाध्यक्ष अरिजित पसायत ने अब तक जितने करोड़ रुपये की ब्लैकमनी सामने आने का खुलासा किया- 70,000

•    भारत सरकार ने शैक्षिक सत्र 2017-18 हेतु विभिन्न  मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पनतालों में जितनी पीजी मेडिकल सीटें बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की- 4000

•    जिस देश ने 26 अटॉल (प्रवाल द्वीप) में से एक फाफू को सऊदी अरब को बेचने का फैसला किया- मालदीव

•    रेलवे ने ट्रेन टिकट की ऑनलाइन यानी आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग करने पर जिस प्रपत्र को आवश्यक किए जाने की घोषणा की- आधार कार्ड 

•    जानवरों को भी आधार कार्ड प्रदान किए जाएँगे, इसके लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाएगी- माइक्रोचिप