• मनोहर पार्रिकर को गोवा मुख्यमंत्री पद हेतु चयनित किये जाने के बाद इन्हें रक्षा मंत्रालय सौंपा गया– अरुण जेटली
• भारत द्वारा 450 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली परीक्षण की गयी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का नाम है– ब्रह्मोस
• लोकसभा द्वारा न्यायिक क्षेत्र एवं समुद्री दावा निपटान संबंधी इस विधेयक को पारित किया गया - एडमिरल्टी विधेयक
• इन्हें हाल ही में सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज का अध्यक्ष चयनित किया गया – सीमा वर्मा
• राष्ट्रमंडल देशों द्वारा आयोजित व्यापार आधारित शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल – लंदन
• केंद्र सरकार ने बिहार के जिस जिले में केला उत्पादक किसानों को लाभान्वित करने हेतु केला अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया- वैशाली
• हिमाचल प्रदेश ने आधार पंजीकरण हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया. लक्ष्य अर्जित करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का जिस नंबर का राज्य बन गया- छठा
• पहला कुलदीप नैय्यर पुरस्कार जिस टीवी पत्रकार को प्रदान किया जाएगा- रवीश कुमार
• ब्रिटेन के उच्च् सदन ने ब्रेग्जिट विधेयक पारित कर दिया, इस सदन का जो नाम है- हाउस ऑफ लॉर्ड्स
• कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद हेतु सचिन तेंदुलकर ने जिसके साथ साझेदारी की घोषण की- एस्टर डीएम
• भारतीय मूल के जिस अमेरिकी अभियोजक को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने निकल दिया है- प्रीत भरारा
• बांग्लादेश ने जिस तारीख को नरसंहार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है- 25 मार्च
• जिस देश में बढ़ती जा रही आबादी को देखते हुए सरकार ने 19 वर्षो के बाद जनगणना कर रही है- पाकिस्तान
• केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया- नरेन्द्र कुमार
• जिस राज्य के जलीय वातावरण में एमआरएसए का नया क्लोन पहचाना गया है- केरल