• तमिलनाडु ने 20 मार्च 2017 को बंगाल को जितने रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया- 37 रन
• न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने जिस राज्य के उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली- केरल
• वह स्थान जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्ण सदस्य का दर्जा छीन लिया गया है- मुंबई
• अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 20 मार्च
• जिस खिलाड़ी को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए यूनिसेफ के राजदूत नियुक्त किया गया- सचिन तेंदुलकर
• सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले में जो अहम टिप्पणी की- दोनों पक्ष आपस में मिलकर इस मामले को सुलझाएं
• जिस देश में आतंकवाद के खतरे के दृष्टिगत कुछ देशों के यात्रियों के लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ले जाने पर रोक लगा दी गयी- अमेरिका
• उतर प्रदेश में महिला सुरक्षा और ईव टीसिंग की रोक थम हेतु सुरक्षा दल का गठन किया गया, इस दल का नाम है- एंटी रोमियो दल
• वर्ल्डर हैप्पीलनेस रिपोर्ट 2017 के अनुसार जिस देश को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है- डेनमार्क
• केंद्र सरकार के नए नियम के तहत यौन शोषण की शिकार महिला कर्मचारी को जितने दिन की पेड लीव प्रदान की जाएगी- 90
• जिस राज्य के उच्च न्यायालय ने दो पवित्र नदियों गंगा ओैर यमुना को जीवित मानव का दर्जा दिए जाने की घोषणा की- उत्तराखंड
• हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा वर्ष 2024 तक जितने तेजस विमान वायुसेना को सौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया- 123
• जातीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय - उत्पीड़न के संदर्भ में नस्लीय रूपरेखा
• वह स्थान जहां एशिया का पहला एयरबस ट्रेनिंग सेंटर खोला गया – दिल्ली
• भारत और जिस देश के बीच 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सोशल हाउसिंग प्रोजेक्ट हेतु समझौता किया गया- मॉरीशस