A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday 22 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 22 मार्च 2017​

•    भारत का वह द्वीप जिसे भारत का पहला कार्बन तटस्थ जिला घोषित किया गया – माजुली

•    उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़कियों की सुरक्षा हेतु इस स्क्वॉड के गठन का आदेश दिया - एंटी रोमियो स्क्वॉड

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हाल ही में इतने जीएसटी विधेयकों को मंजूरी प्रदान की गयी – चार

•    डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी कांग्रेस के सम्मुख रखे गये बजट प्रस्ताव में रक्षा बजट के लिए की गयी बढ़ोतरी – 52%

•    हाल ही में भारतीय संसद के इस सदन में बहुमत से एचआईवी एड्स विधेयक पारित किया गया – राज्य सभा

•    इन्हें हाल ही में आईसीसी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया – अंकुर खन्ना

•    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किये गये वीरता पुरस्कारों में इन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया – मेजर रोहित सूरी

•    ट्रंप ने जिस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिका में शीर्ष न्यायायिक पद हेतु नामित किया- अमूल थापर

•    आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जो खिलाडी शीर्ष स्थान पर है- रविंद्र जडेजा

•    भारत का वह राज्य जो अपना 105वां स्थापना दिवस मना रहा है- बिहार

•    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार समेत जितने राज्यों में सस्ते आवास बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की- 06

•    केंद्र सरकार ने जिस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बुनियादी, शहरी संरचना हेतु 11,421 करोड़ रुपये का निवेश करने को स्वीकृति प्रदान की- अटल मिशन (अमृत)

•    22 मार्च दुनियां में विश्व जल दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिस वर्ष की- 1993

•    जिस प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्डस सम्मान प्रदान किया गया- पीवी सिंधु

•    सरकार ने लेने-देन में पारदर्शिता और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु बैंकों को जब तक सभी बचत खातों को मोबाइल और आधार संख्या से जोडऩे का निर्देश दिया- 31 मार्च 2017