A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Monday, 6 March 2017

इतिहास के पन्‍नों में आज 7 मार्च का दिन (देश-विदेश)


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 7 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था, इसरायल ने 70 साल की गोल्डा मेयर को प्रधानमंत्री चुना था इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–

7 मार्च, 1774 – ब्रिटेन के बोस्टन पोर्ट को सभी वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया।

7 मार्च, 1835 – भारत में यूरोपीय साहित्य और विज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का प्रस्ताव लाया गया।

7 मार्च, 1854 – चार्ल्स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट प्राप्त किया।

7 मार्च, 1875 – अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीग्राफ का आविष्‍कार किया था।

7 मार्च, 1876 – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के लिए पेटेंट हासिल किया।

7 मार्च, 1906 – फिनलैंड ने महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला।

7 मार्च, 1911 – प्रसिद्ध हिंदी लेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का उत्तर प्रदेश में जन्म हुआ।


7 मार्च, 1918 – फिनलैंड ने जर्मनी के साथ मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किये।

7 मार्च, 1925 – सोवियत रेड आर्मी ने बाहरी मंगोलिया पर कब्जा किया।

7 मार्च, 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी फौज ने जर्मनी की राइन नदी को पार किया।

7 मार्च, 1952 – वेस्टइंडीज के ऑलराइंडर सर विवियन रिचडर्स का जन्म हुआ था। इनके नाम 121 टेस्ट में 8,540 रन और 32 विकेट तथा 187 वनडे में 6,721 रन और 118 विकेट हैं।

7 मार्च, 1959 – अमेरिकी पायलट मेल्विन सी गार्लोव जेट विमानों से एक लाख मील की दूरी तय करने वाले पहले पायलट बने।

7 मार्च, 1961 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ नेता गोविंद बल्लभ पंत का निधन हुआ।

7 मार्च, 1969 – इसरायल ने 70 साल की गोल्डा मेयर को प्रधानमंत्री चुना था।

7 मार्च, 1985 – एड्स का पहला एंटीबॉडी परीक्षण एलिसा-टाइप टेस्ट शुरु किया गया।

7 मार्च, 1987 – टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर टेस्ट मैचों में सबसे पहले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

7 मार्च, 1995 – डॉलर, 1.5330 इ​च गिल्डर की रिकॉर्ड ऊंचाई ​पर पहुंच गया।

7 मार्च, 2009 – नासा ने ब्रम्हांड में पृथ्वी जैसे ग्रह और उनपर जीवन को तलाशने के लिए केप कनावेरल से केप्लर नाम की एक दूरबीन को अंतरिक्ष में छोड़ा था।

7 मार्च, 2015 – नाइजीरिया के मैदुगुरी शहर में आतंकवादी संगठन बोको हराम के पांच आत्मघाती बम विस्फोटों में 54 लोग मारे गये और 143 लोग घायल हो गए।