A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday, 7 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 7 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​​


•    देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज इस राज्य में बनाया गया है – गुजरात

•    वह महिला जिसे मोटरसाइकिल से एवरेस्ट तक जाने हेतु नारी शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – पल्लवी फौजदार

•    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन ने इस देश के नागरिकों पर देश छोड़ कर जाने से प्रतिबन्ध लगाया – मलेशिया

•    इस बैंक ने हाल ही में 1 अप्रैल से बचत खाते में न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखे जाने की घोषणा की – भारतीय स्टेट बैंक

•    वह देश जिसे ट्रम्प ने नए यात्रा आदेश में सूची से बाहर किया – इराक

•    समाजवादी विचारधारा के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का नाम है, जिनका 06 मार्च 2017 को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में बीमारी के कारण निधन हो गया- रवि राय

•    केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से जितनी तेजस्विनियों को सम्मानित किया-14

•    भारतीय सेना को इंसास राइफल्स के स्थान पर आधुनिक असॉल्ट राइफल प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. सेना को इंसास राइफल्स जब दी गयी- वर्ष 1988
•    बिना कोई नया कर लागू किए हरियाणा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया. संख्या के अनुसार यह प्रदेश सरकार जो बजट है- तीसरा

•    केंद्र सरकार ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की-51%

•    वह संस्था जिसने नई कॉरपोरेट घोषणा देने की प्रणाली (सीएएफएस) शुरू की है- बीएसई

•    केंद्र सरकार ने गंगा में जलचर जीव की संख्या पता लगाने हेतु सर्वेक्षण शुरू किया है.यह सर्वेक्षण जिस संस्थान के जरिये कराया जा रहा है- भारतीय वन्यजीव संस्थान

•    राज्य में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु गूगल इंडिया और जिस राज्य सरकार ने एक सहमति पत्र पर संयुक्त रूप हस्ताक्षर किए हैं- तेलंगाना सरकार

•    ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ओला ने 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- मध्य प्रदेश सरकार

•    भारतीय ज्ञानपीठ संगठन ने जिस लोकप्रिय मलयालम लेखक और पत्राकार को 30वें मातृदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया- एमपी वीरेन्द्र कुमार