A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday 25 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 24 मार्च 2017​

•    वह देश जहां विश्व का पहला शिप टनल बनाया जा रहा है – नॉर्वे

•    भारत के इतने शहरों को हाल ही में यूनेस्को की संभावित धरोहर सूची में शामिल किया गया है – पांच

•    वह देश जिसमें 100 वर्ष रात में विचरण करने वाले तोते को देखा गया – पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया

•    वह भारतीय फोटोग्राफर जिन्हें हाल ही में छठे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया – रघु राय

•    शोधकर्ताओं के एक दल ने श्रिम्प जैसे दिखने वाले जीव का प्राचीन जीवाश्म का नाम इस शख्सियत पर रखा – डेविड एटनबरो

•    केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण हेतु नए आयोग का गठन किया. जो पिछड़ा वर्ग आयोग का स्थान लेगा, इसका नाम - एनएसईबीसी

•    पंजाब में नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र चण्डीगढ़ में शुरू हुआ, संख्या के अनुसार यह जिस नम्बर की विधानसभा है- 15वीं 

•    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार में जितने विधायकों को मंत्री बनाया- नौ

•    सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने 22 मार्च 2017 को ऋण सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी समूची पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी- बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)

•    डिजिटल भुगतान हेतु जिस कम्पनी ने विशेष सेवा 'सैमसंग पे' की भारत में शुरूआत की- सैमसंग

•    जिस देश में हो रहे ओलिम्पिक विश्वव शीतकालीन खेलों में भारत ने अब तक 18 पदक जीते हैं- ऑस्ट्रिया

•    क्रेडा एचपीसीएल बायोफ्यूएल लिमिटेड और जिस कंपनी को बंद करने की घोषणा की गयी है- इंडियन ऑयल-क्रेडा बायोफ़यल्स लिमिटेड

•    जिस संस्था ने विश्व की तीसरी सबसे बड़ी हाइपरसोनिक पवन सुरंग का शुभारम्भ किया- इसरो

•    जिस विख्यात तमिल लेखक का 23 मार्च 2017 को चेन्नई मे निधन हो गया- अशोकमित्रन

•    विश्व तपेदिक दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 24 मार्च