इतिहास के पन्नों में आज यानि 1 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे महात्मा गांधी ने राॅलेट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरु करने की घोषणा की, अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के प्रथम बिशप बने इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1 मार्च, 1640 – ब्रिटेन को मद्रास में व्यापार केंद्र खोलने की अनुमति मिली।
1 मार्च, 1775 – नाना फड़णवीस और ब्रिटेन के बीच पुरन्धर संधि पर हस्ताक्षर किये गये।
1 मार्च, 1896 – वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता क्या होती है, इसका पहली बार पता चला।
1 मार्च, 1908 – टाटा आयरन और स्टील कंपनी की स्थापना जमशेदपुर में की गई।
1 मार्च, 1919 – महात्मा गांधी ने राॅलेट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरु करने की घोषणा की।
1 मार्च, 1947 – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्तीय कामकाज शुरू किया था।
1 मार्च, 1951 – बिहार के समाजवादी आंदोलन से निकलकर 10 साल मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतिश कुमार का जन्म हुआ था।
1 मार्च, 1954 – अमरीका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में किसी मानव की ओर से हुआ सबसे बड़ा विस्फोट किया। ये माना जाता है कि हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हज़ार गुना ज़्यादा शक्तिशाली बम था।
1 मार्च, 1966 – ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की।
1 मार्च, 1969 – नयी दिल्ली- कोलकाता के बीच प्रथम राजधानी ट्रेन शुरु।
1 मार्च, 1983 – ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत कर देश को गौरवान्वित करने वाली मैरी कॉम का जन्म हुआ था।
1 मार्च, 1996 – विद्युत उत्पादन के लिए थर्मो न्यूस्लियर रिएक्टर स्थापित करने के उद्देश्य से भारत, रूस, चीन और ईरान एशियन फ़ाउंडेशन फ़ॉर थर्मोन्यूक्लियर स्टडीज नामक संस्थान स्थापित करने पर सहमत।
1 मार्च, 1998 – नौवीं पंचवर्षीय योजना का मसौदा जारी किया गया।
1 मार्च, 1999 – मानव संहारक बारूदी सुरंगों (एंटी पर्सेनिबल माइन्स) के उत्पादन और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संधि (ओटावा संधि) लागू हुआ।
1 मार्च, 2000 – मोहम्मद अहमद अल गयूम के स्थान पर मुबारक अल शामेख लीबिया के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
1 मार्च, 2002 – यूरो क्षेत्र के 10 देशों की मुद्रा समाप्त, 'यूरो' अब 30 करोड़ लोगों की वैध मुद्रा बना।
1 मार्च, 2004 – रूस के राष्ट्रपति ने मिखाइल फ़्रैदकोव को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। हैती के राष्ट्रपति ज्यों बर्तरा एसिस्तदे देश छोड़कर दक्षिण अफ़्रीका भागे।
1 मार्च, 2005 – सोयूज-यू राकेट कजाकिस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित।
1 मार्च, 2007 – अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के प्रथम बिशप बने।
1 मार्च, 2008 – निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी वाणिज्य बैंक आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने न्यूयार्क में अपनी शाखा खोली।
1 मार्च, 2008 – वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बहते हुए पानी की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिलने का दावा किया।
1 मार्च, 2011 – चीन के जियान्गसू प्रांत में 700 वर्ष पुरानी ममी का मकबरा मिला।
1 मार्च, 2013 – मलेशिया सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 14 लोग मारे गए।
1 मार्च, 2014 – चीन के कुनमिंग रेलवे स्टेशन में आतंकवादियों के समूह ने चाकू से हमला कर 29 लोगों को मार डाला।