A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 3 March 2017

इतिहास के पन्‍नों में आज 3 मार्च का दिन (देश-विदेश)


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 3 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे टाइम पत्रिका का पहला प्रकाशन हुआ, संयुक्त राष्ट्र ने 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–

3 मार्च, 1575 – मुगल बादशाह अकबर ने तुकारोई की जंग में बंगाल की सेना को परास्त किया।

3 मार्च, 1707 – छठे मुगल बादशाह औरंगजेब का निधन हुआ और बहादुरशाह प्रथम ने गद्दी संभाली।

3 मार्च, 1839 – टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा का जन्म हुआ।

3 मार्च, 1847 – टेलीफोन का आविष्‍कार करने वाले अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल का जन्‍म हुआ।

3 मार्च, 1900 – कोटलेब डाइमलर नामक जर्मन वैज्ञानिक का 64 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उन्होंने मोटर साइकिल बनाने में कामयाबी पाई।

3 मार्च, 1919 – मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक हरिनारायण आप्टे का निधन हुआ।


3 मार्च, 1923 – टाइम पत्रिका का पहला प्रकाशन हुआ।

3 मार्च, 1971 – भारत-पाक युद्ध प्रारम्भ हुआ और भारत की बांग्लादेश मुक्ति बाहिनी की खुले समर्थन की घोषणा हुई।

3 मार्च, 1974 – तुर्की एयरलाइंस का डीसी10 विमान पेरिस के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी वजह से विमान में सवार सभी 345 लोगों की मौत हो गई।

3 मार्च, 1980 – पियरे त्रिदियू ने दूसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली।

3 मार्च, 1982 – उर्दू साहित्‍य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्‍कार पाने वाले शायर फिराक गोरखपुरी का निधन हुआ।

3 मार्च, 1992 – बोस्निया हेर्ज़ेगोविना एक जनमत संग्रह के बाद योगोस्लाविया से अलग हो गया।

3 मार्च, 1992 – तुर्की के कोयला खदान में गैस विस्फोट में 263 मारे गए।

3 मार्च, 2005 – यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशचेंकों की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय रक्षा परिषद ने इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया।

3 मार्च, 2006 – फिलीपींस में आपातकाल हटाया गया।

3 मार्च, 2007 – पाकिस्तान ने हत्फ़-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

3 मार्च, 2009 – पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चला दीं।

3 मार्च, 2012 – पोलैंड में दो ट्रेनों की टक्कर में 16 लोगों की मौत हुई और 50 लोग घायल हुए।

3 मार्च, 2013 – पाकिस्तान के कराची में बम विस्फोट से 45 की मौत हुई।

3 मार्च, 2013 – संयुक्त राष्ट्र ने 3 मार्च को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।