• वह देश जहां वैज्ञानिकों ने रात को चमकने वाले फ्लोरोसेंट मेंढक की खोज की – अर्जेंटीना
• इन्हें हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया – बिभू प्रसाद कानूनगो
• भारतीय मूल की किशोरी जिसने अमेरिका का सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार “रीजेनेरन साइंस टैलेंट सर्च” प्राप्त किया – इन्द्राणी दास
• इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष बनाया गया – मनहार वालजी
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इन दो देशों के साथ हुए युवाओं और खेलों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों की जानकारी दी गयी - इंडोनेशिया तथा किर्गिस्तान
• जिस देश की नौसेना ने जमीन से समुद्र में मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
• मार्च 2017 से अक्टूबर 2017 तक होने वाले भारत महोत्सव का आयोजन जिस देश में किया जा रहा है- उक्रेन
• ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने जिस देश में मोबाइल पेमेंट सर्विस का शुभारम्भ किया- कनाडा
• सबसे बड़े इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का शुभारंभ भारत के जिस देश में किया गया- चेन्नई
• जिस देश के प्रांत में अल-जिनेह गांव के एक धार्मिक स्थल पर हवाई हमले में 42 लोगों की मौत हो गई और एक सौ से ज्यारदा घायल हो गए- सीरिया
• केंद्र सरकार ने निर्यात से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु जितने करोड़ रुपये की नई योजना शुरू की- 600 करोड़ रुपये
• जिस देश में वानगानोई नदी को इंसान का दर्जा दिया गया- न्यूज़ीलैंड
• गोवा में जिसकी सरकार ने 16 मार्च 2017 को विधानसभा में बहुमत साबित किया- भाजपा
• जिस बैडमिंटन खिलाड़ी को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) का सदस्य नियुक्त किया गया है- ज्वाला गुट्टा
• जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जिसे नियुक्त किया गया- जस्टिस रामलिंगम सुधाकर