A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Monday, 6 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 6 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​​


•    इन्हें हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सचिव नियुक्त किया गया – टी जैकब

•    वह पुरुष खिलाड़ी जिसने दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीता – एंडी मरे

•    इन्हें हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – संजीव सिंह

•    भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा इन्हें वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के कारण आजीवन बर्खास्त कर दिया गया – विजय सिन्हा

•    हाल ही में इस स्थान पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया गया – अटारी बॉर्डर

•    श्रीलंका में लिट्टे के पूर्व सदस्यों के एक समूह ने जिस नयी पार्टी का गठन किया - रिहैबिलेटेड युनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स फ्रंट

•    सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु केंद्र सरकार ने जितनी योजनाओं हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया- 34

•    डीमोनेटाइज किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों को 31 मार्च 2017 तक जमा करने की अनुमति नहीं देने के मामले में जिस संस्था ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को नोटिस जारी किया- सुप्रीम कोर्ट

•    सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम - भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के जितने विशेष इस्पात संयंत्रों को बेचने की अनुमति दी- तीन

•    युद्धपोत आईएनएस विराट 6 मार्च 2017 को भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त हो गया. युद्धपोत आईएनएस विराट जितने समय से भारतीय नौसेना के बड़े में शामिल था- तीस साल

•    वह देश जो आईएसएसएफ विश्व कप 2017 में पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर है- चीन

•    जिस राज्य सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है- केरल सरकार

•    चीन की संसद नैशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) की वार्षिक बैठक से पहले सरकार ने वर्ष 2017 में सैन्य खर्चों में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है- 7%

•    वह देश जिसने उत्तर कोरिया के राजदूत कांग चोल को निष्कासित कर दिया है और देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया है- मलेशिया

•    भारत ने आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व कप में जितने पदक जीतकर 5वें स्थान पर रहा- 5 पदक