A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 17 March 2017

इतिहास के पन्‍नों में आज 17 मार्च का दिन (देश-विदेश)


इतिहास के पन्‍नों में आज यानि 17 मार्च का दिन की प्रमुख घटनाएं जैसे बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा तिब्बत से भारत पहुंचे और भारत के मास्टर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैरियर से संन्यास लिया इत्यादि घटित हुई। अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–

17 मार्च, 1527 – चित्तौडग़ढ़ के राणा संग्राम सिंह प्रथम आगरा के युद्ध में बाबर से पराजित हुए।

17 मार्च, 1672 – इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

17 मार्च, 1769 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के बुनकरों पर प्रतिबंध लगाया।

17 मार्च, 1782 – मराठा शासकों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच सल्बाई की संधि हुई।

17 मार्च, 1870 – मासेचुएट्स में वेलेसली कॉलेज की स्थापना हुई।

17 मार्च, 1886 – मिसिसिपी में 20 अश्वेत लोगों की हत्या हुई।

17 मार्च, 1906 – ताइवान में आए भूकंप में तकरीबन 1200 लोगों की मौत हो गई।

17 मार्च, 1929 – जनरल मोटर्स ने जर्मनी की ऑटो कंपनी एडम ओपल का अधिग्रहण किया।

17 मार्च, 1942 – दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को अमेरिका में राष्‍ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा खोला गया।


17 मार्च, 1943 – विलेम जे कोल्फ ने कृत्रिम गुर्दे की मशीन का उपयोग कर विश्व का पहला हेमोडायलिसिस किया था जो कि असफल रहा।

17 मार्च, 1959 – बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा तिब्बत से भारत पहुंचे।

17 मार्च, 1962 – भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का जन्‍म हरियाणा के करनाल जिले में हुआ।

17 मार्च, 1978 – दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के हमले के चलते हजारों फ़िलिस्तीनी को अपने घर बार छोड़ कर भागना पडा था।

17 मार्च, 1987 – भारत के मास्टर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैरियर से संन्यास लिया। भारत-पाक के बीच चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलौर में आखिरी मैच था।

17 मार्च, 1990 – बैटमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल का जन्‍म हुआ।

17 मार्च, 1992 – दक्षिण अफ्रीका में जनमत संग्रह हुआ, जिसमें चमड़ी के रंग के आधार पर इंसानों में भेद करने के नियम को खत्म कर दिया गया।

17 मार्च, 1992 – अर्जेन्टीना में स्थित इजरायली दूतावास पर हमले में 28 मरे।

17 मार्च, 1994 – रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

17 मार्च, 1996 – क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर खिताब जीता।

17 मार्च, 2004 – नासा का मैसेंजर बुध के चारों ओर कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना।

17 मार्च, 2006 – अमेरिका ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया।

17 मार्च, 2011 – संयुक्त राष्ट्र ने इसी दिन लीबिया में नो फ्लाई ज़ोन बनाने हेतु एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। इस प्रस्ताव का आधार बना कर पश्चिमी देशों ने लीबिया में चल रहे गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया और लीबिया में कर्नल मुम्मर गद्दाफी के प्रभुत्व वाली सरकार को गिरा दिया

17 मार्च, 2013 – इराक के बसरा में आत्मघाती कार हमले में दस लोगों की मौत हुई।