A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Thursday, 9 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 9 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​



•    संयुक्त राष्ट्र संघ ने टीकाकरण कार्यक्रम हेतु भारत की जिस महिला को पहली सीनियर प्रोजेक्ट अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया – डॉ सोनिका

•    जिस भारतीय विश्वविद्यालय को आईआईएससी टॉप-10 विश्विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलौर

•    आईएएनएस में एग्जीक्यूटिव एडिटर पद पर कार्यरत वह वरिष्ठ पत्रकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – अरविन्द पद्मनाभन

•    राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार देश में जितने प्रतिशत बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं – 58 प्रतिशत

•    भारत और ओमान के मध्य आयोजित दूसरा अल नागाह संयुक्त सैन्य अभ्यास जिस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है – हिमाचल प्रदेश

•    वर्ष 2016 की रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने जिस देश के हवाई अड्डों को सुरक्षा मानकों में प्रथम स्थान पर रखा- भारत

•    दो दिवसीय पूर्वोत्तर बिजनेस समिट जिस शहर में आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली

•    अंतर्राष्ट्री य महिला दिवस आठ मार्च 2017 को आयोजित किया गया, यह दिवस सर्वप्रथम जब आयोजित किया गया- 1975

•    उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को भारत के जिस पड़ोसी देश की सीमा पर बाड़ लगाने हेतु निधि जारी करने के आदेश जरी किए-  बांग्लादेश

•    डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु जिस निजी बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया- आईडीएफसी

•    केंद्र सरकार ने छोटे मछुआरों हेतु बड़ी व आधुनिक नावें खरीदने हेतु जिस   योजना की घोषणा की- मुद्रा योजना

•    तेल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जिस देश ने नई लाइसेंस पॉलिसी की घोषणा की- भारत

•    जिस देश ने दक्षिण कोरिया में एंटी मिसाइल सिस्टम थाड तैनात किया- अमेरिका

•    जिस मंत्री ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) हेतु मंजूरी पाने हेतु वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया- पर्यावरण मंत्री अनिल माधव

•    आईसीसी ने जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2017 महिला विश्व कप का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया- सचिन तेंदुलकर