A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday, 1 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 1 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​


•    वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस जिस पर भारत के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा शूटिंग किये जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया – बीबीसी

•    इन्हें हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया – डी आर डोले बर्मन

•    वह भारतीय निशानेबाज जिसने आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता – जीतू राय

•    सूर्य के रहस्यों का पता लगाने के लिए नासा द्वारा प्रायोजित रोबोटिक मिशन का नाम – सोलर प्रोब प्लस

•    भारत में 28 फरवरी को मनाये गये राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय था - दिव्यांगजनों के लिए विज्ञान एवं तकनीक

•    देश के पहले हेलीपोर्ट का शुभारम्भ जिस स्थान पर किया गया- रोहिणी, नई दिल्ली

•    जिस शहर को दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने भारत का सबसे अमीर शहर घोषित किया- मुंबई

•    विश्व बैंक ने झारखंड में जिस परियोजना हेतु 6.8 लाख युवतियों को सशक्त करने हेतु 6.3 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करेगा- तेजस्विनी

•    ट्रांजैक्शन के नए नियम के तहत बचत खाते के ग्राहकों को 4 बार जमा-निकासी के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर जितने रुपए देने होंगे- 150

•    केंद्र सरकार जिन कागजी कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है- मनी लॉन्ड्रिंग में सक्रिय

•    वैज्ञानिकों ने गोरा नीम और यूकेलिप्टस की जितनी नई प्रजातियां खोजी- 13

•    चौथा भारत-सीएलएमवी व्यापार सम्मेलन जिस शहर में आयोजित हुआ- जयपुर

•    भारत और जिस देश ने सिनेमा के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के लिए सहमत हो गए- यूक्रेन

•    जिस राज्य सरकार ने आईओसी की पारादीप रिफाइनरी से कर रियायतें वापस लीं- ओडि़शा सरकार

•    हरियाणा सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत जिस जिले में लिंगानुपात पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली स्थापित की है- पानीपत