A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday 10 March 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 10 मार्च 2017 ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​


•  मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 के तहत मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर जितने हफ्ते करने का प्रस्ताव किया गया- 26

•  केंद्र सरकार द्वारा छोटे मछुआरों हेतु की गयी घोषणा मुद्रा योजना के तहत जितना ऋण प्रदान किया जाएगा- एक करोड़ रूपये

•  जिस केन्द्रीय अस्पताल में वीआईपी मरीजों हेतु नया काउंटर खोलने की घोषणा की गयी-  एम्स दिल्ली

•  भोपाल-उज्जैरन यात्री गाड़ी में सात मार्च को हुए विस्फोट की जांच जिस राष्ट्रीय एजेंसी से कराए जाने की घोषणा की गयी- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

•  मध्य प्रदेश राज्य में विधवा महिलाओं को जो नया नाम प्रदान किया गया- कल्याणी

•  भारत और मिस्र द्वारा संयुक्त रूप से मिस्र में आयोजित हस्तशिल्प कला मेला का नाम- इंडिया बाय द नाइल

•  केंद्र सरकार ने सजावटी मछली पालन की पायलट परियोजना हेतु जितने राज्यों का चयन किया- 08

•  देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने जिस हाईकोर्ट के वर्तमान जज सीएस करनन के खिलाफ वारंट जारी किए- कलकत्ता हाईकोर्ट

•  आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत के जिन दो दिग्गज स्पिनरों को संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल हुआ- रविचंद्रन अश्विन एवं रविंद्र जडेजा

•  जिस केन्द्रीय मंत्री ने ऋण मुहैया कराने हेतु मुद्रा योजना की शुरुआत की- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

•  जिस केन्द्रीय मंत्री ने महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान हेतु उच्च स्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया- खेलमंत्री विजय गोयल

•  महिला सरपंचों का राष्ट्रीय सम्मेलन जिस शहर में आयोजित हुआ- गांधीनगर

•  केंद्र सरकार ने फसल बीमा पॉलिसी हेतु जिस पहचान पत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड

•  दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग उत्सव जिस शहर में आयोजित किया गया- दिल्ली

•  जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां दर्शाने के लिए ‘प्रतिबिंब’ योजना की शुरूआत की- कर्नाटक