• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन समझौते के तहत प्रतिबद्धता के अनुसमर्थन को मंजूरी प्रदान की: क्योटो प्रोटोकॉल
• पाकिस्तान द्वारा 2,200 किलोमीटर तक पहली बार जमीन से जमीन में मार कर सकने वाली मिसाइल का नाम: अबाबील
• वह भारतीय महिला जिसे न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट द्वारा सम्मानित किया गया: नीता अंबानी
• वह भारतीय संस्थान जिसके डिप्लोमा को डिग्री में बदले जाने हेतु विधेयक को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी: भारतीय प्रबंधन संस्थान
• वह दो माह जिनमें किसानों को दिए गये ऋण पर ब्याज में छूट को मंजूरी प्रदान की गयी: नवम्बर और दिसंबर 2016
• इरडा ने स्विस रे को जिस शहर में शाखा खोलने के लिए मंजूरी दी: मुम्बई
• नेपाल ने जिस देश से सब्जियों के आयात में कटौती करने के लिए 10 वर्षीय योजना की शुरूआत की: भारत
• भारतीय डाक विभाग ने पीवी सिंधू, साक्षी मलिक और जिस महिला खिलाड़ी पर टिकट आवरण जारी किया: दीपा कर्मकार
• केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नहीं आने वाले को 2 लाख रुपए तक के गृह ऋणों का जितनी प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा की: 3%
• किसानों को ऋण देने हेतु क्वालिटी लिमिटेड ने जिस बैंक के साथ समझौता किया: बैंक ऑफ बड़ौदा
• अमेरिकी सीनेट ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत के रूप में जिस भारतीय की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की है: निक्की हेली
• 68वें रिपब्लिक डे के अवसर पर भारत की ओर से जिस व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाया गया: शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साढ़े चार साल की अवधी में कुल दया याचिकाओं का निपटारा किया: 32
• अमेरिका के जिस सीनेटर ने अपने चुनावी नारे ‘‘कीप अमेरिका ग्रेट’’ के ट्रेडमार्क हेतु आवेदन किया: डोनाल्ड ट्रंप
• एप्प आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओलाकैब्स ने जिस को ओला का चीफ अपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया: विशाल कौल