A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday, 31 January 2017

कल्‍पना चावला की वायोग्राफी

(17 मार्च 1962 - 1 फ़रवरी 2003)
कल्‍पना चावला (Kalpana Chawla) के भारतीय मूल की पहली म‍हिला अं‍तरिक्ष यात्री और दूसरी अंतरिक्ष यात्री थी आइये जानते हैं कल्‍पना चावला का जीवन परिचय -
  1. कल्‍पना चावला का जन्‍म 17 मार्च 1962 को हरियाणा (Haryana) के करनाल में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती था
  3. कल्पना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा करनाल के “टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल” से पूरी की थी
  4. कल्‍पना चावला बचपन से ही एरोनाटिक इंजीनियर (Aronatik engineer) बनना चाहती थी
  5. उन्‍होनें पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से एरोनौटिकल इंजीनियरिंग की पढाई की थी और वर्ष 1982 में ‘एरोनौटिकल इंजीनियरिंग’ की डिग्री प्राप्‍त की थी
  6. इसके वाद वे अमेरिका चलीं गई और वहॉ जाकर उन्‍होंंने टेक्सास विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’में स्नातकोत्तर की ड्रिग्री प्राप्‍त की थी
  7. इसके बाद कल्‍पना चावला ने वर्ष 1988 में नासा (Nasa) के एम्स अनुसंधान केंद्र के लिए ओवेर्सेट मेथड्स इंक के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया था
  8. उन्होंने वर्ष 1995 में नासा एस्ट्रोनौट कोर्प ज्वाइन कर लिया सन 1996 में उन्‍हें पहली उड़ान के लिए चुना गया
  9. कल्‍पना चावला की पहली उड़ान फ्लाइट संख्या एसटीएस-87 से 19 नवम्बर 1997 को प्रारंभ हुई थी
  10. इस यात्रा के दौरान कल्पना चावला ने अ‍ंंतरिक्ष में 372 धंटे बिताये थे और पृथ्वी के 552 चक्‍कर लगाये थे
  11. कल्‍पना चावला की दूसरी उडान 16 जनवरी 2003 को एसटीएस-107 अंतरिक्ष यान से शुरू की थी
  12. यह अं‍तरिक्ष यान वापस आते समय 1 फरवरी 2003 को पृथ्वी की कक्षा प्रवेश करते वक्‍त दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार स‍भी यात्रीयों की मौत हो गई
  13. और यह यात्रा कल्‍पना चावला की अंन्‍तिम यात्रा सावित हुई
  14. कल्‍पना चावला को मरणोपरांत कांग्रेशनल अंतरिक्ष पदक के सम्मान, नासा अन्तरिक्ष उडान पदक, नासा विशिष्ट सेवा पदक से सम्‍मानित किया गया था