(17 मार्च 1962 - 1 फ़रवरी 2003) |
कल्पना चावला (Kalpana Chawla) के भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री और दूसरी अंतरिक्ष यात्री थी आइये जानते हैं कल्पना चावला का जीवन परिचय -
- कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 को हरियाणा (Haryana) के करनाल में हुआ था
- इनके पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती था
- कल्पना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा करनाल के “टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल” से पूरी की थी
- कल्पना चावला बचपन से ही एरोनाटिक इंजीनियर (Aronatik engineer) बनना चाहती थी
- उन्होनें पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से एरोनौटिकल इंजीनियरिंग की पढाई की थी और वर्ष 1982 में ‘एरोनौटिकल इंजीनियरिंग’ की डिग्री प्राप्त की थी
- इसके वाद वे अमेरिका चलीं गई और वहॉ जाकर उन्होंंने टेक्सास विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’में स्नातकोत्तर की ड्रिग्री प्राप्त की थी
- इसके बाद कल्पना चावला ने वर्ष 1988 में नासा (Nasa) के एम्स अनुसंधान केंद्र के लिए ओवेर्सेट मेथड्स इंक के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया था
- उन्होंने वर्ष 1995 में नासा एस्ट्रोनौट कोर्प ज्वाइन कर लिया सन 1996 में उन्हें पहली उड़ान के लिए चुना गया
- कल्पना चावला की पहली उड़ान फ्लाइट संख्या एसटीएस-87 से 19 नवम्बर 1997 को प्रारंभ हुई थी
- इस यात्रा के दौरान कल्पना चावला ने अंंतरिक्ष में 372 धंटे बिताये थे और पृथ्वी के 552 चक्कर लगाये थे
- कल्पना चावला की दूसरी उडान 16 जनवरी 2003 को एसटीएस-107 अंतरिक्ष यान से शुरू की थी
- यह अंतरिक्ष यान वापस आते समय 1 फरवरी 2003 को पृथ्वी की कक्षा प्रवेश करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी यात्रीयों की मौत हो गई
- और यह यात्रा कल्पना चावला की अंन्तिम यात्रा सावित हुई
- कल्पना चावला को मरणोपरांत कांग्रेशनल अंतरिक्ष पदक के सम्मान, नासा अन्तरिक्ष उडान पदक, नासा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था