A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Monday, 30 January 2017

भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


1. दक्षिण अफ्रीका के ‘घास स्थल प्रदेश’ को क्या कहते हैं? [NDA/NA]
(A) सेल्वास (B) डाउन्स (C) वेल्ड (D) लानोस (Ans : C)

2. निम्नलिखित में से तीन सागरों पर तट रेखा वाला एकमात्र पश्चिम यूरोपीय देश है? [GIC]
(A) पुर्तगाल (B) बेल्जियम (C) स्पेन (D) फ्रांस (Ans : C)

3. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है? [IAS (Pre)]
(A) डेविस जलडमरूमध्य (B) डेनमार्क जलडमरूमध्य
(C) डोवर जलडमरूमध्य (D) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (Ans : C)

4. ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है? [MPPSC]
(A) जी. बी. एयरी (B) विलियम वेवेल (C) लाप्लास (D) डेविस (Ans : B)

5. गंगा नदी अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। यह डेल्टा कहाँ से प्रारम्भ होता है? [IAS (Pre)]
(A) कोलकाता से (B) गौर से (C) बजबज से (D) सुन्दर वन से (Ans : B)

6. कैंजी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है? [GIC]
(A) जाम्बेजी (B) नील (C) जैरे (D) नाइजर (Ans : D)

7. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है? [JPSC]
(A) सीन (B) लायर (C) ओडर (D) गेरून (Ans : D)

8. निम्नलिखित में कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है? [Constable]
(A) पोरबंदर (B) पाटन (C) पीपावाव (D) माण्डवी (Ans : B)

9. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खण्ड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है? [SSC]
(A) एटॉल (B) कयाल (C) कारवाँ (D) बोट चैनल (Ans : D)

10. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी जाती है? [LIC (ADO)]
(A) 0° से 10° अक्षांश के मध्य (B) 10° से 20° अक्षांश के मध्य
(C) 20° से 40° अक्षांश के मध्य (D) 40° से 60° अक्षांश के मध्य (Ans : C)

11. व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन कहलाता है– [MP Police]
(A) एपीकल्चर (B) हार्टीकल्चर (C) मेरीकल्चर (D) सिल्वीकल्चर (Ans : B)

12. विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है– [RRB]
(A) कैरेबियन सागर (B) चेसापीक खाड़ी (C) ग्रैंड बैंक (D) नोवा-स्कोशिया (Ans : C)

13. निम्नलिखित कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से कौन—सा कोयला क्षेत्र चीन में नहीं है? [LIC]
(A) शान्तुग क्षेत्र (B) शान्सी क्षेत्र (C) साइलेशिया क्षेत्र (D) चुंगकिंग क्षेत्र (Ans : C)

14. मुम्बई से कहाँ जाने के लिये स्वेज नहर जलमार्ग से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा? [IAS (Pre)]
(A) अलेक्जेण्ड्रिया (B) स्वेज (C) पोर्ट सईद (D) बेनगाजी (Ans : B)

15. विश्व के किस मरुस्थल में बुशमैन नामक चलवासी जनजाति के लोग रहते हैं? [Airforce Y Group]
(A) सहारा (B) कालाहारी (C) गोबी (D) सेचुरा (Ans : B)

16. किस देश का प्राचीन नाम का रमोसा है? [Force]
(A) ईरान (B) इराक (C) ताइवान (D) म्यांमार (Ans : C)

17. ‘विश्व का चीनी भण्डार’ या ‘चीनी का प्याला’ के नाम से निम्न में से कौन-सा देश जाना जाता है? [UPPCS (Pre)]
(A) श्रीलंका (B) पाकिस्तान (C) भारत (D) क्यूबा (Ans : D)

18. ‘क्वेकर सिटी’ (Quaker City) के उपनाम से कौन-सा नगर जाना जाता है? [Constable]
(A) शिकागो (B) टोक्यो (C) पिट्सबर्ग (D) फिलाडेल्फिया (Ans : D)

19. निम्नलिखित देशों में कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश है? [RPSC]
(A) अंगोला (B) गैबोन (C) तंजानिया (D) जिम्बाब्वे (Ans : B)

20. ‘भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’, किसने कहा था? [SSC]
(A) टॉमली (B) काण्ट (C) वारेनियस (D) टेलर (Ans : C)