A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 27 January 2017

चट्टान (अवसादी-कायांतरित-रूपांतरित) - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं? [UP Police]
(A) आग्नेय चट्टानों (B) अवसादी चट्टानों (C) कायान्तरित चट्टानों (D) अधिवितलीय चट्टानों (Ans : B)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण चट्टानों के रूपान्तरण के लिए उत्तरदायी नहीं है? [Uttarakhand PCS]
(A) अपरदन (B) ताप (C) दबाव (D) घुलन (Ans : A)

3. निम्नलिखित में शैलों में कौन-सा एक, एक ही समूह से सम्बन्धित नहीं है? [NDA/NA]
(A) शेल (B) चूना-पत्थर (C) स्लेट (D) बालुकाश्म (Ans : C)

4. निम्नलिखित में से कौन कायन्तरित शैल है? [RRB]
(A) संगमरमर (B) चूनाशम (C) ग्रेनाइट (D) कोयला (Ans : A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान सबसे अधिक शक्ति का स्त्रोत होती है? [SSC]
(A) अवसादी (B) अरूपान्तरित (C) ज्वालामुखी (D) आग्नेय (Ans : A)

6. डेक्कन ट्रैप शैल समूह किसके कारण बना? [NDA/NA]
(A) परिरक्षित उद्गार (B) संयुक्त उद्गार (C) ज्वालामुखी कुण्ड उद्गार (D) पूर-बेसाल्ट उद्गार (Ans : D)

7. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है? [RRB]
(A) स्लेट (B) स्फटिक (C) संगमरमर (D) ग्रेनाइट (Ans : D)

8. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान है? [B.Ed.]

(A) ग्रेनाइट (B) शैल (C) संगमरमर (D) बेसाल्ट (Ans : C)

9. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है? [B.Ed.]
(A) स्लेट (B) सीस्ट (C) डायोराइट (D) फायलाइट (Ans : C)

10. निम्नलिखित में से कौन-परतदार चट्टान नहीं है? [B.Ed.]
(A) चूना-पत्थर (B) बालुका पत्थर (C) शैल (Shale) (D) क्वार्टजाइट (Ans : D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है? [ITI]
(A) नीस (B) ग्रेनाइट (C) कोयला (D) चूना पत्थर (Ans : A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बलकृत रूप से बना अवसादी शैल है? [UPSC - CPF (AC)]
(A) लवण शैल (B) चूनाश्म (C) बालुकाश्म (D) जिप्सम (Ans : C)

13. भूगर्भ में विशाल आकार की गुम्बदाकार आग्नेय चट्टान को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है? [Constable]
(A) बैथोलिथ (B) लैकोलिथ (C) फैकोलिथ (D) लोपोलिथ (Ans : A)

14. बेसाल्ट के रूपान्तरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है? [MPPSC]
(A) पेग्माइट (B) सर्पेण्टाइन (C) एम्फीबोलाइट (D) फायलाइट (Ans : C)

15. बलुआ पत्थर परिवर्तित होता है– [Force]
(A) नीस में (B) सिस्ट में (C) क्वार्टजाइट में (D) ग्रेफाइट में (Ans : C)

16. भू-पृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान है– [SSC]
(A) 5% (B) 8% (C) 10% (D) 15% (Ans : A)

17. अवसादी शैलों का दूसरा नाम क्या है? [ITI]
(A) स्तरित शैल (B) अस्तरित शैल (C) अरन्ध्री शैल (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A)

18. निम्न में से आग्नेय चट्टान कौन-सी है? [JPSC]
(A) स्लेट (B) लाइम स्टोन (C) ग्रेनाइट (D) क्वार्टजाइट (Ans : C)

19. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है? [UPSC]
(A) परिवर्तित चट्टान (B) परतदार चट्टान (C) अजैव चट्टान (D) आग्नेय चट्टान (Ans : B)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान जैविक चट्टानों के अन्तर्गत आती है? [Force]
(A) क्वार्टजाइट (B) संगमरमर (C) कोयला (D) ग्रेनाइट (Ans : C)