• मॉरीशस और जिस देश ने सहकारी एवं इससे जुड़े क्षेत्रों हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्तासक्षर किए: भारत
• जिस शहर में भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला का शुभारंभ किया गया: दिल्ली
• वह देश जिसमें विरोध प्रदर्शन के बाद अख़बार के ऑनलाइन प्रकाशन पर रोक लगाई गई: बहरीन
• रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन जिसने किया: खेल मंत्री विजय गोयल
• वह राज्य जिसमें पर्यटकों को मदद करने हेतु पिनाकिन नामक मोबाइल एप की शुरूआत की गयी: तमिलनाडु
• नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु विश्व बैंक द्वारा जितनी धनराशि का लोन जारी किया गया: 48 मिलियन डॉलर
• वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु अनुसंधान संस्थान जिसके साथ भारत ने सहयोगी राज्य बनने का समझौता किया: यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन
• वह संस्था जिसके सर्वेक्षण में कहा गया कि केवल आठ धनी लोगों के पास विश्व की आधी आबादी के बराबर धन मौजूद है: ऑक्सफैम
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लोगों के बीच पेट्रोलियम जागरुकता फ़ैलाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम: सक्षम-2017
• वह राज्य जिसमें बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम की शुरुआत की गयी: दिल्ली
• नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एनबीसीसी एचएससीसी के अलावा जिस कंपनी के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये: हाइट्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड
• ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने जिस पूर्व भारतीय स्पिनर को आस्ट्रेलिया क्रिकेट के खिलाडियों हेतु स्पिन सलाहकार नियुक्त किया: श्रीराम श्रीधरन
• अमेरिका की स्पेसएक्स एरोस्पेस कंपनी ने कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग एयर फोर्स बेस से जिस रॉकेट को सफलतापूर्वक लांच किया: फॉल्कन 9
• राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2016 हेतु जितने बच्चों का चयन किया गया:25
• जिस देश की एयरफोर्स ने गलती से रिफ्यूजी कैम्प पर बम गिराए, इससे 100 से अधिक स्गार्नार्थियों की मृत्यु हो गयी: नाइजीरिया