A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 27 January 2017

विश्व कृषि - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. निम्नलिखित में से किस देश में गन्ने की प्रति हेक्टेयर उपज विश्व में सर्वाधिक है? [UPSC]
(A) भारत (B) ब्राजील (C) क्यूबा (D) हवाई द्वीप (Ans : D)

2. विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है? [RRB]
(A) सी. आई. एस. (B) चीन (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) भारत (Ans : D)

3. विश्व में लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है? [BPSC]
(A) जूट (B) कपास (C) चावल (D) चाय (Ans : B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा गेहूँ और चावल दोनों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक है? [SSC]
(A) यू.एस.ए. (B) चीन (C) भारत (D) रूस (Ans : B)

5. निम्नलिखित में से किस देश में गेहूँ की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक है? [Airforce Y Group]
(A) यूनाइटेड किंगडम (B) जर्मनी (C) दक्षिण अफ्रीका (D) फ्रांस (Ans : A)

6. निम्न में से कौन मानवनिर्मित धान्य है? [GIC]
(A) बौना गेहूँ (B) संकर मक्का (C) ट्रिटीकेल (D) सोयाबीन (Ans : C)

7. बसन्तकालीन गेहूँ की खेती कहाँ की जाती है? [RPSC]
(A) रूस और कनाडा में (B) भारत और पाकिस्तान में
(C) ऑस्ट्रेलिया और अर्जेण्टीना में (D) इण्डोनेशिया और मलेशिया में (Ans : A)

8. पेट्रोन-कोलोन (Patron Colon) प्रथा जिसमें कहवा के पुराने बागानों को काटकर नये बागान लगाने में खर्च कम पड़ता है, निम्न में से किस देश में प्रचलित है? [JPSC]
(A) कोलम्बिया (B) ब्राजील (C) इण्डोनेशिया (D) भारत (Ans : B)

9. विश्वप्रसिद्ध ‘उलंग’ (Ullang) किस्म की चाय किस देश में पैदा होती है? [GIC]
(A) भारत (B) वियतनाम (C) ताइवान (D) कीनिया (Ans : C)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह ‘कॉफी पत्तन’ के नाम से जाना जाता है? [MPPSC]
(A) साओपालो (B) सेन्टोस (C) रियो-डि-जेनेरो (D) ब्यूनस-आयर्स (Ans : B)

11. ब्राजील की अर्थव्यवस्था मुख्यतः निम्नलिखित में से किसके उत्पादन पर निर्भर करती है? [Constable]
(A) चाय (B) कॉफी (C) तम्बाकू (D) नारियल (Ans : B)

12. वॉन थ्यूनेन ने अपने कृषि अवस्थिति सिद्धान्त में केन्द्र के चारों ओर कितनी पेटियों की संख्या बतायी है? [UPSC]
(A) 6 (B) 7 (C) 9 (D) 10 (Ans : A)

13. इजमिर की घाटी जो अफ्रीम की कृषि के लिए प्रसिद्ध है, किस देश में स्थित है? [RRB]
(A) अफगानिस्तान (B) ईरान (C) इराक (D) टर्की (Ans : D)

14. नील नदी के डेल्आ क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है? [Constable]
(A) चावल (B) तम्बाकू (C) कपास (D) गेहूँ (Ans : D)

15. भारतीय कपास किस किस्म की होती है? [UPSC]
(A) लम्बे रेशे की (B) मध्यम रेशे की (C) छोटे रेशे की (D) सभी किस्म की (Ans : C)

16. रबड़ की कृषि के लिए कितनी वर्षा होना आवश्यक है? [RRB]
(A) 100–200 सेमी (B) 200–250 सेमी (C) 250–300 सेमी (D) 300–350 सेमी (Ans : C)

17. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है? [ITI]
(A) रियो-डि-जेनेरो (B) मनाओस (C) साओपालो (D) सेन्टोस (Ans : C)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी भौगोलिक दशा चाय उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है? [Uttrakhand PCS]
(A) उष्ण आर्द्र जलवायु (B) 24°C से 30°C तापमान (C) समतल मैदान (D) 125–250 सेमी वर्षा (Ans : C)

19. गेहूँ की कृषि निम्न में से किससे सम्बन्धित है? [SSC]
(A) सेल्वास (B) लानोज (C) केम्पास (D) स्टेपी (Ans : D)

20. चाय के निर्यात में भारत को किस देश की कड़ी प्रतिस्र्पा का सामना करना पड़ रहा है? [LIC (ADO)]
(A) चीन (B) श्रीलंका (C) कीनिया (D) इण्डोनेशिया (Ans : B)