A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Monday 23 January 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 23 जनवरी 2017​​​​​​


•    वह राज्य जहां हाल ही में ‘नशा मुक्त अभियान’ आरंभ किया गया: बिहार

•    वह देश जिसने हाल ही में विश्व की आधुनिकतम स्टेल्थ वॉरशिप का जलावतरण किया: चीन

•    वह स्थान जहां भारत और इंग्लैंड के मध्य तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मुकाबला खेला गया: कोलकाता

•    केंद्र सरकार द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ एमएसएमई सहयोग हेतु किये गये समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप प्रदान किया गया: हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन

•    वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता: साइना नेहवाल

•    रेल मंत्रालय ने जिस सरकार के साथ जॉइंट वेंचर समझौता किया: झारखंड सरकार

•    जिस देश ने भारतीयों के लिए वीजा मुक्त सुविधा वापस ली: हांगकांग

•    जिस राज्य में 11000 किलोमीटर लंबी विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया: बिहार

•    जिसे हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुना गया: अनुराग ठाकुर

•    जिस देश की फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक फुटबॉल को समर्पित दैनिक अखबार फुटबॉलबिल्ड को पहली बार लांच किया: जर्मनी

•    उत्तलरप्रदेश में सत्तांरूढ़ समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव हेतु जिस राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन किया: कांग्रेस

•    सुप्रीम कोर्ट ने आम बजट की तारीख टालने हेतु दायर याचिका खारिज कर दी, अब आम बजट जिस तिथि को पेश किया जाएगा: 01 फरवरी 2017

•    डीडीए की जमीन पर संचालित प्राइवेट स्कूल, बिना सरकार की मंजूरी के फीस नहीं बढ़ा सकते, यह निर्णय जिस संस्था ने दिया: सुप्रीम कोर्ट

•    ग्रामीण इलाकों में गरीब और निरक्षर जनता के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार ने जिस नाम से नया एप आरम्भ किया: आधार पे

•    जिसने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद का कार्यभार संभाला है: विरल वी आचार्य