A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Monday 30 January 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 30 जनवरी 2017​​​​​​​​​​


•    वह शहर जहां अखिल भारतीय फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस-2017 कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी: बेंगलुरु

•    इन्होने हाल ही में मिस यूनिवर्स का ब्यूटी ख़िताब जीता: इरिस मिटेनाएरे

•    वह खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता: रोजर फेडरर

•    इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल ख़िताब हासिल किया: सेरेना विलियम्स

•    इतने देशों के नागरिकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मेरिका में प्रव्व्श पर पाबंदी की घोषणा की गयी: सात

•    भारतीय मूल के जितने व्यक्तियों को ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हुआ: 3

•    कर्नाटक के डीजी और आईजीपी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया: रूप कुमार दत्ता

•    छत्तीसगढ़ के जितने जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की गई: 2

•    विश्व के आठ शक्तिशाली देशों की लिस्ट में भारत जितने नंबर पर है: छठे

•    नेशन कप में जितने पदकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है: छह

•    65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फ्रांस की आइरिस मितेने को विजेता घोषित किया गया, इस शो के जज का नाम: सुष्मिता सेन

•    1985 बैच के जिस पुलिस अधिकारी को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया: अमूल्य पटनायक

•    भारतीय टेलिकॉम बाजार की जिस नेटवर्क कम्पनी ने आदित्य विक्रम बिड़ला समूह की कंपनी आयडिया सेलुलर के साथ विलय की घोषणा की: वोडाफ़ोन इंडिया

•    रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के मध्य जितने करोड़ रुपए का समझौता हुआ: 916 करोड़ रुपए

•    सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई में बीसीसीआई के जितने प्रशासक नियुक्त किए: 4