A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday 24 January 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 24 जनवरी 2017​​​​​​​


•    मॉरिशस के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का नाम है: प्रविंद जगनौथ

•    भारत का वह स्टेडियम जिसमें पहली बार युद्ध के शहीदों के नाम दो स्टैंड बनाये जायेंगे:  ईडन गार्डन, कोलकाता

•    हाल ही में इज़राइल ने पूर्वी येरूशलेम में इतने घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की: 566

•    इन्होने हाल ही में अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के निदेशक के रूप में शपथ ली: माइक पोंपियो

•    वह अधिनियम जिसके तहत दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया: दिव्यांगजन अधिनियम-2016

•    जिस राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने राजनीतिक दलों को आम चुनाव चिन्ह बांटने की घोषणा की: महाराष्ट्र

•    जिस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू के सुरक्षित संचालन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए: तमिलनाडु सरकार

•    जिस देश की रेलवे भारतीय रेल की यात्री ट्रेनों की रफ्तार को 200 किमी. तक करने के लिए संचालित संयुक्त परियोजना में उसकी मदद कर रही है: रूस

•    जिस राज्य में 3.5 लाख से भी अधिक लोगो ने राष्ट्रगान गाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया: गुजरात

•    डिजिटलीकरण की एक और पहल में जिस बैंक ने एक कॉंटेक्टलैस क्रेडिट कार्ड लांच किया है: पंजाब नेशनल बैंक

•    जिस संस्था ने आदेश दिया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन पर संचालित प्राइवेट स्कूल, सरकार की मंजूरी के बिना फीस नहीं बढ़ा सकते: सुप्रीम कोर्ट

•    जिस प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है: झारखंड

•    ग्रामीण इलाकों में गरीब और निरक्षर जनता के मध्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार ने जिस एप को माध्यम बनाया है: आधार पे एप

•    दूरसंचार नियामक ट्राई ने सिम कार्ड हेतु जो दस्तावेज आवश्यक करने की घोषणा की: आधार कार्ड

•    मोबाइल ऐप ओला ने जिसको अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की: विशाल कौल