A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 27 January 2017

वायुमंडल संरचना - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है? [MPPSC]
(A) आयन मण्डल (B) ओजोन मण्डल (C) क्षोभ मण्डल (D) समताप मण्डल (Ans : C)

2. शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पायी जाती है? [LIC (ADO)]
(A) भूमध्य रेखा (B) कर्क रेखा (C) मकर रेखा (D) आर्कटिक वृत (Ans : A)

3. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [RRB]
(A) सुनामी (B) सौर तापन (C) ग्रीन हाउस प्रभाव (D) भूकम्पीय प्रभाव (Ans : C)

4. वायमुमण्ड से सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है? [RRB]
(A) आयनोस्फीयर (B) मीसोस्फीयर (C) स्ट्रेटोस्फीयर (D) ट्रोपोस्फीयर (Ans : C)

5. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है? [SSC]
(A) क्षोभ मण्डल (B) समताप मण्डल (C) मध्य मण्डल (D) आयन मण्डल (Ans : A)

6. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है? [UP Police]
(A) आयन मण्डल (B) ओजोन मण्डल (C) क्षोभ मण्डल (D) समताप मण्डल (Ans : C)

7. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाजा जाता है? [Force]
(A) 29% (B) 57% (C) 76% (D) 97% (Ans : D)

8. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं– [COP, SI,]
(A) क्षोभ मण्डल (B) मध्य मण्डल (C) आयन मण्डल (D) समताप मण्डल (Ans : A)

9. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है? [ITI]
(A) स्वच्छ मौसम (B) तूफानी मौसम (C) अत्यधिक शीतल मौसम (D) वर्षा का मौसम (Ans : B)

10. विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत् रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है? [LIC]
(A) 5° (B) 10° (C) 15° (D) 20° (Ans : A)

11. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है– [Force]
(A) नाइट्रोजन (B) ऑक्सीजन (C) CO2 (D) जलवाष्प (Ans : D)

12. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है– [LIC]
(A) ठण्डी तथा शुष्क (B) तूफानी मौसम (C) अत्यधिक शीतल मौसम (D) वर्षा का मौसम (Ans : A)

13. किस वायुमण्डलीय परत को ‘मौसमी परिवर्तन की छत’ के नाम से जाना जाता है? [UPSC]
(A) समताप मण्डल (B) क्षोभ मण्डल (C) आयन मण्डल (D) मध्य मण्डल (Ans : B)

14. संचार उपग्रह किस वायुमण्डल स्तर में स्थित होते हैं? [SSC]
(A) समताप मण्डल (B) आयन मण्डल (C) क्षोभ मण्डल (D) बहिर्मण्डल (Ans : B)

15. सामान्य वायुदाब पाया जाता है– [Force]
(A) पर्वतों पर (B) रेगिस्तान में (C) सागरतल पर (D) धरातल के 5 km ऊपर (Ans : C)

16. रेडियो की लघु तरंगें आयन मण्डल की किस पतर से परावर्तित होकर धरातल पर आती हैं? [LIC (ADO)]
(A) D परत (B) E परत (C) F परत (D) S परत (Ans : C)

17. ओजोन परत अवस्थित है– [UPPCS]
(A) क्षोभ मण्डल में (B) क्षोभ सीमा में (C) समताप मण्डल में (D) प्रकाश मण्डल में (Ans : C)

18. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है? [ITI]
(A) ऑक्सीजन (B) नाइट्रोजन (C) ओजोन (D) ऑर्गन (Ans : C)

19. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है? [ITI]
(A) ऑक्सीजन (B) हाइड्रोजन (C) नाइट्रोजन (D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (Ans : C)

20. वायुमण्डल मुख्यतः गर्म होता है– [Constable]
(A) सूर्य की सीधी किरणों से (B) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
(C) पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से (D) पृथ्वी की गति के घर्षण से (Ans : B)