A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday, 27 January 2017

विश्व के प्राकृतिक प्रदेश - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. विश्व में सबसे अधिक वर्षा का स्थान किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है? [SSC]
(A) विषुवतीय प्रदेश में (B) मानसूनी प्रदेश में (C) शीतोष्ण तृण प्रदेश में (D) पश्चिमी यूरोपीय प्रदेश में (Ans : B)

2. किस प्राकृतिक प्रदेश में सबसे अधिक दैनिक तापमान पाया जाता है? [SSC]
(A) टैगा प्रदेश (B) मानसूनी प्रदेश (C) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश (D) विषुवतीय प्रदेश (Ans : C)

3. कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश सालों भर हिमाच्छादित रहता है? [RRB]
(A) टुण्ड्रा प्रदेश (B) टैगा प्रदेश (C) प्रेयरी प्रदेश (D) सवाना प्रदेश (Ans : A)

4. भूमध्यसागरीय क्षेत्र किसकी खेती में विशेषता रखता है? [SSC]
(A) नारियल (B) कॉफी (C) चाय (D) नींबू कुल के फल (Ans : D)

5. विश्व के किस प्राकृतिक प्रदेश में सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर पाया जाता है? [LIC]
(A) विषुवत्रेखीय प्रदेश (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश (C) टुण्ड्रा प्रदेश (D) टैगा प्रदेश (Ans : D)

6. कांगों घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है? [SSC]
(A) मानसूनी (B) भूमध्यसागरीय (C) विषुवतीय (D) उपध्रुवीय (Ans : C)

7. निम्नलिखित में से किस जलवायु की उत्पत्ति स्थायी हवाओं के स्थानान्तरण के कारण होती है? [RRB]
(A) मानसूनी (B) विषुवतीय (C) भूमध्यसागरीय (D) प. यूरोपीय (Ans : A)

8. दक्षिण-पूर्वी एशिया के अधिकांश देश किस प्राकृतिक प्रदेश के अन्तर्गत आते हैं? [LIC (ADO)]
(A) शीतोष्ण कटिबंधीय तृण प्रदेश (B) मानसूनी प्रदेश (C) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश (D) सवाना प्रदेश (Ans : B)

9. विषुवतीय प्रदेश के निवासियों को अमेजन में रेड इण्डियन, श्रीलंका में वेद्दा तथा न्यू गिनी में पैपुआ कहा जाता है। इनको कांगो वेसिन में क्या कहते हैं? [MPPSC]
(A) पिग्मी (B) पूनन (C) सेमांग (D) सकाई (Ans : A)

10. निम्नलिखित में कौन-सा देश मानसूनी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत नहीं आता है? [LIC (ADO)]
(A) श्रीलंका (B) कम्बोडिया (C) म्यांमार (D) लाओस (Ans : A)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘विश्व का ब्रेड बास्केट’ (रोटी का डलिया) कहा जाता है? [ITI]
(A) मानसूनी प्रदेश (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश (C) शीतोष्ण घास प्रदेश (D) सवाना घास प्रदेश (Ans : C)

12. भूमध्यसागरीय जलवायु निम्न में से किस फसल की कृषि सर्वाधिक उपयुक्त है? [MP Police]
(A) चावल (B) गेहूँ (C) रसीले फल (D) दलहन (Ans : C)

13. किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘शीत मरुस्थल’ (Cold desert) कहा जाता है? [B.Ed.]
(A) टैगा प्रदेश (B) टुण्ड्रा प्रदेश (C) सवाना प्रदेश (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश (Ans : B)

14. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘विश्व का चिडियाघर’ के नाम से जाना जाता है? [GIC]
(A) मानसूनी प्रदेश (B) सवाना प्रदेश (C) विषुवत्रेखीय प्रदेश (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश (Ans : C)

15. निम्न में से कौन-सा जलवायु प्रदेश फलों तथा शराब-निर्माण के लिए विश्वविख्यात है? [RPSC]
(A) मानसूनी (B) भूमध्यसागरीय (C) भूमध्यरेखीय (D) स्टेपी (Ans : B)

16. उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी यूरेशिया के आर्कटिक वृत्त क्षेत्र में पड़ने वाले वृक्षहीन मैदान को क्या कहा जाता है? [Force]
(A) सवाना (B) स्टेपी (C) प्रयेरी (D) टुण्ड्रा (Ans : D)

17. सागवान (Teak) तथा सखुआ (Sal) किस प्राकृतिक प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख पेड़ हैं? [IAS (Pre)]
(A) विषुवतीय प्रदेश (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश (C) सवाना प्रदेश (D) मानसूनी प्रदेश (Ans : D)

18. बुशमेन, बद्दू आदि जनजातियाँ किस प्राकृतिक प्रदेश में पायी जाती हैं? [Uttrakhand PCS]
(A) शीतोष्ण मरुस्थल (B) उष्ण मरुस्थल (C) टुण्ड्रा प्रदेश (D) टैगा प्रदेश (Ans : B)

19. निम्नलिखित में से किस नगर में भूमध्यसागरीय जलवायु नहीं पायी जाती है? [B.Ed.]
(A) लॉस एंजिल्स (B) रोम (C) केपटाऊन (D) न्यूयॉर्क (Ans : D)

20. विषुवत् रेखा के दोनों ओर 5° उत्तर तथा 5° दक्षिण के बीच कौन-सा क्षेत्र पाया जाता है? [MPPSC]
(A) मानसूनी (B) मरुस्थलीय (C) विषुवतीय (D) सवाना (Ans : C)