A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Friday 27 January 2017

सौरमंडल (सौरमंडल के ग्रह) - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. निम्नलिखित में से किस ग्रह की कक्षा पृथ्वी के सबसे अधिक नजदीक है? [Constable]
(A) शनि (B) बुध (C) बृहस्पति (D) शुक्र (Ans : D)

2. किस गैस की उपस्थिति के कारण वरुण ग्रह हरे रंग का दिखाई देता है? [MP Police]
(A) मीथेन (B) अमोनिया (C) नाइट्रोजन (D) हाइड्रोजन (Ans : A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे? [SSC]
(A) सूर्य (B) मंगल (C) शुक्र (D) शनि (Ans : A)

4. पृथ्वी सूर्य के परितः अपनी कक्षा के लगभग किस गति से चक्कर लगाती है? [Airforce Y Group]
(A) 5° प्रतिदिन (B) 2° प्रतिदिन (C) 1° प्रतिदिन (D) 3° प्रतिदिन (Ans : C)

5. शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था? [ITI]
(A) शुक्र (B) मंगल (C) बृहस्पति (D) शनि (Ans : C)

6. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है? [SSC]
(A) बृहस्पति (B) शुक्र (C) यूरेनस (D) वरुण (Ans : D)

7. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है? [LIC (ADO)]
(A) सूर्य को (B) पृथ्वी को (C) बृहस्पति को (D) शनि को (Ans : A)

8. पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है? [Force]
(A) शून्य (B) एक (C) दो (D) आठ (Ans : B)

9. निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत् रेखा पर सीधी पड़ती है? [Airforce Y Group]
(A) वर्ष भर (B) 21 मार्च (C) 23 सितम्बर (D) 21 मार्च तथा 23 सितम्बर (Ans : D)

10. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है? [UPPCS (Pre)]
(A) बृहस्पति (B) मंगल (C) यूरोपा (D) चन्द्रमा (Ans : B)

11. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है? [Jharkhand Police]
(A) उपसौर (B) अपसौर (C) अपोजी (D) पेरिजी (Ans : A)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है? [UPPCS (Pre)]
(A) बुध (B) शुक्र (C) पृथ्वी (D) मंगल (Ans : A)

13. नॉर्वे र्में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखायी देता है? [RRB]
(A) 21 मार्च (B) 23 सितम्बर (C) 21 जून (D) 22 दिसम्बर (Ans : C)

14. निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिण्ड को ‘पृथ्वी-पुत्र’ कहा जाता है? [UP Police]
(A) बुध (B) शुक्र (C) चन्द्रमा (D) मंगल (Ans : C)

15. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है? [IAS (Pre)]
(A) पृथ्वी (B) बृहस्पति (C) मंगल (D) शुक्र (Ans : B)

16. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है? [LIC (ADO)]
(A) मार्च (B) जुलाई (C) सितम्बर (D) जनवरी (Ans : B)

17. निम्नलिखित में से किसे शुक्र ग्रह कहते हैं? [B.Ed.]
(A) प्लूटो (B) जूपीटर (C) वीनस (D) मार्स (Ans : C)

18. चन्द्रमा पर क्या नहीं होने के कारण, वहाँ किसी प्रकार का जीवन नही है? [SSC]
(A) नाइट्रोजन (B) गंधक (C) ऑक्सीजन (D) जल (Ans : D)

19. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाला छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं? [GIC]
(A) ग्रह (B) उपग्रह (C) क्षुद्रग्रह (D) सौर तारा (Ans : B)

20. प्राचीन भारतीय ज्योतिष शास्त्र में किसे एक ग्रह के रूप में मान्यता प्राप्त थी? [RRB]
(A) यम (B) बृहस्पति (C) सूर्य (D) मंगल (Ans : C)