A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday 28 January 2017

BPSC Previous Solved Question Paper Useful for 60-62 CCE Pre. 2017


1. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 'मानसिक स्वास्थ्य नीति' प्रारम्भ की गयी?
(a) 20 अक्टूबर, 2014 को (b) 10 अक्टूबर, 2014 को (c) 5 अक्टूबर, 2014 को (d) 11 जुलाई, 2014 को (Ans : d)

2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' प्रारम्भ की गयी-
(a) 11 अक्टूबर, 2014 को (b) 10 नवम्बर, 2014 को (c) 26 अगस्त, 2014 को (d) 15 अगस्त, 2014 को (Ans : a)

3. ग्यारहवीं महानगर काँग्रेस हैदराबाद में आयोजित की गयी थीं?
(a) सितम्बर 2013 में (b) जनवरी 2014 में (c) अक्टूबर 2014 में (d) नवम्बर 2014 में (Ans : a)

4. किस क्षेत्र में भारत-अमेरिकी सैन्य अभ्यास 'युद्धाभ्यास 2014' आयोजित किया गया था?
(a) सोलन (हिमाचल प्रदेश) (b) गैरसेग (उत्तराखण्ड) (c) रानीखेत (उत्तराखण्ड) (d) पूंछ (जम्मू तथा कश्मीर) (Ans : a)

5. निम्नलिखित में से राजनीतिक दलों का कौन-सा समूह 16वीं लोक सभा के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाया?
(a) एम.एन.एस., बी.एस.पी., आर.जे.डी (b) एस.पी., बी.एस.पी. नेशनल कॉन्फरेन्स, आर.एल.डी.
(c) जे.डी.(यू.), बी.एस.पी., एन.सी.पी., आर.जे.डी. (d) डी.एम.के., आर.एल.डी., नेशनल कॉनकफरेन्स जी.एस.पी. (Ans : d)