• इस देश में स्थित बॉड म्यूजियम से हाल ही में यहां रखा गया 100 किलो का सोने का सिक्का चोरी हो गया – जर्मनी
• हृदयनाथ दीक्षित से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के इतने अध्यक्ष रह चुके हैं – 22
• वह भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी जिन्हें एशियन हॉकी अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया – एस वी सुनील
• 2 अप्रैल 2017 में मनाये गये विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस का विषय था - आटिज्म तथा स्वयं संकल्प
• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इस राज्य में भारत स्टेज-I और भारत स्टेज-II की गाड़ियों से तेल ढुलाई पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश जारी किया – दिल्ली
• वह पहले मुस्लिम व्यक्ति जिन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में शामिल किया गया – अली जावेद
• इस देश में विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम सूरज बनाया गया – जर्मनी
• वह बैंक जिसने वेल्स फ़ार्गो, जो परिसंपत्तियों द्वारा तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक है, के साथ समझौता किया है- एक्सिस बैंक
• जिस बैंक ने ग्राहकों की संख्या दुगूनी करने के लिए योजना शुरू की- कोटक महिंद्रा बैंक
• नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति जिसे नियुक्त किया गया- प्रोफेसर सुनैना सिंह
• सेना प्रमुख बिपीन रावत को जिस देश द्वारा मानद सैन्य रैंक से सम्मानित किया गया- नेपाल
• पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज पर 29 मार्च 2017 को एक वर्ष का प्रतिबन्ध तथा 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया- मोहम्मद इरफान
• भारत के जिस बैंकर का नाम अमेरिका की वित्तीय पत्रिका बैरन्स द्वारा मार्च 2017 के दौरान प्रकाशित विश्व के 30 सर्वेश्रेष्ठ सीईओज़ की सूची में शामिल की गई है- आदित्य पुरी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में छोटी बचत जमा योजनाओं के लिए ब्याज दरों में जितनी प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है- 0.1%
• 85 साल से चल रहे दिल्ली के जिस सिनेमा घर को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया- रीगल सिनेमा