• बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने जिस क्षेत्र के लिए ईपीएफ पर सहमति दी है- असंगठित क्षेत्र
• इस देश में स्थित बॉड म्यूजियम से हाल ही में यहां रखा गया 100 किलो का सोने का सिक्का चोरी हो गया – जर्मनी
• हृदयनाथ दीक्षित से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के इतने अध्यक्ष रह चुके हैं – 22
• वह भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी जिन्हें एशियन हॉकी अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया – एस वी सुनील
• 2 अप्रैल 2017 में मनाये गये विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस का विषय था - आटिज्म तथा स्वयं संकल्प
• राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने इस राज्य में भारत स्टेज-I और भारत स्टेज-II की गाड़ियों से तेल ढुलाई पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश जारी किया – दिल्ली
• वह पहले मुस्लिम व्यक्ति जिन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में शामिल किया गया – अली जावेद
• इस देश में विश्व का सबसे बड़ा कृत्रिम सूरज बनाया गया – जर्मनी
• वह बैंक जिसने वेल्स फ़ार्गो, जो परिसंपत्तियों द्वारा तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक है, के साथ समझौता किया है- एक्सिस बैंक
• जिस बैंक ने ग्राहकों की संख्या दुगूनी करने के लिए योजना शुरू की- कोटक महिंद्रा बैंक
• नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति जिसे नियुक्त किया गया- प्रोफेसर सुनैना सिंह
• सेना प्रमुख बिपीन रावत को जिस देश द्वारा मानद सैन्य रैंक से सम्मानित किया गया- नेपाल
• पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज पर 29 मार्च 2017 को एक वर्ष का प्रतिबन्ध तथा 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया- मोहम्मद इरफान
• भारत के जिस बैंकर का नाम अमेरिका की वित्तीय पत्रिका बैरन्स द्वारा मार्च 2017 के दौरान प्रकाशित विश्व के 30 सर्वेश्रेष्ठ सीईओज़ की सूची में शामिल की गई है- आदित्य पुरी
• केंद्र सरकार ने हाल ही में छोटी बचत जमा योजनाओं के लिए ब्याज दरों में जितनी प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है- 0.1%
• 85 साल से चल रहे दिल्ली के जिस सिनेमा घर को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया- रीगल सिनेमा
• झांसी-इलाहाबाद ट्रेन मार्ग पर इस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 50 से अधिक लोग घायल हो गये – महाकौशल एक्सप्रेस
• इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया - हृदयनारायण दीक्षित
• वह देश जिसने मारिजुआना को बतौर औषधि उपयोग करने हेतु मंजूरी प्रदान की – अर्जेंटीना
• यूरोपियन यूनियन के इतने देशों को बतौर संदेश ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पत्र लिखकर ब्रेक्सिट की जानकारी दी – 27
• तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर इतना करने की घोषणा की गयी – 12%
• मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वह प्राइवेट एजेंसी जिसने भारत में अल-नीनो के प्रभाव तथा मानसून कमजोर रहने की जानकारी जारी की – स्काईमेट
• वह देश जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा नाटो के सदस्य के रूप में शामिल किये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी – मोन्टेनेग्रो
• संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने जिसे विश्व खाद्य कार्यक्रम का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है- डेविड बीसले
• स्कॉटिश सांसदो ने जिस देश से निकलने हेतु जनमत संग्रह के पक्ष में वोट डाला है- ब्रिटेन
• एकीकृत स्वचालित विमानन मौसम विज्ञान प्रणाली का जिस आईएनएस में उद्घाटन किया गया- राजाली
• जिस संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया को राष्ट्रपति ने डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया है- एम्स
• वह देश जिसमें 30 साल के बाद 28 मार्च 2017 को पाउंड का नया सिक्का जारी हुआ है- ब्रिटेन
• जिस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और बवेरिया संयुक्त दल का गठन करने की घोषणा की- जल
• भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है. इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार से जिसे सम्मानित किया गया- रविन्द्र जडेजा
• ब्रिटेन में भारतीय मूल की जिस मंत्री को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है- प्रीति पटेल
• जिस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है- करूर वैश्य बैंक
• भारतीय मूल की जिस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया- गुरिंदर चढ्ढा
• विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने इनका चयन किया – डेविड बैस्ली
• हाल ही में ईरान द्वारा इस देश की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया – अमेरिका
• नितिन ए गोखले एवं ब्रिगेडियर एस के चटर्जी द्वारा राष्ट्रीय राइफल्स पर लिखी गयी पुस्तक का नाम है – होम ऑफ़ द ब्रेव
• वह राज्य जिसके उच्च न्यायालय ने राज्य में अगले तीन माह तक खनन पर पूर्ण पाबंदी लगाए जाने की घोषणा की – उत्तराखंड
• दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले तथा नेल्सन मंडेला के साथी कार्यकर्ता जिनका हाल ही में निधन हो गया – अहमद कैथरादा
• सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति सम्बंधित इसके प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया – केंद्र सरकार
• हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली इस प्रदेश में बनाई गई – मुंबई
• केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए जिस ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली की शुरूआत की गयी- ई-सिनेप्रमाण
• सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवा का विस्तार करने वाला जो पहला राज्य बना है- ओड़िशा
• राणा कंवर पाल निर्विरोध जिस राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये- पंजाब
• 33वें इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन जिस केन्द्रीय मंत्री ने किया- स्मृति इरानी
• अमेरिकी सीनेट ने नाटो में शामिल करने के लिए जिस देश को मंजूरी प्रदान की है- मोंटेनेग्रो
• फीफा ने भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिस स्थान पर आयोजित कराने की घोषणा की- कोलकाता
• भारत ने जिस देश के क्रिकेट टीम को हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती: ऑस्ट्रेलिया
• जिस राज्य की टीम को हराकर संतोष ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने 32वीं बार कब्जा जमाया है: गोवा
• जिस देश में हाल ही में चक्रवाती तूफान डेबी की चेतावनी जारी की गयी है: ऑस्ट्रेलिया
• प्रशासक समिति ने बीसीसीआई पदाधिकारियों हेतु जितने सूत्री निर्देश जारी किये हैं: 7
• वह देश जिसने विशेष ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 पदक जीते हैं: भारत
• विश्व रंगमंच दिवस हर साल जिस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है: 27 मार्च
• अमेरिकी वित्तीय पत्रिका बैरोन ने जिस बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का नाम विश्व की 30 सर्वश्रेष्ठ सीईओ की सूची में सूचीबद्ध किया है: एचडीएफसी बैंक
• जिस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया: अनुपम खेर
• घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत जिस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है: जापान
• इन्हें हाल ही में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले फौजी गठबंधन के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया: जनरल राहील शरीफ
• वह स्थान जहां भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा आरंभ की गई: मुंबई
• वह महिला अधिकारी जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया: तनुश्री पारीक
• भारत, अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस ने ग्लोबल न्यूक्लियर प्रतिबन्ध पर इसके विरुद्ध विरोध जताया: संयुक्त राष्ट्र
• सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने पर केंद्र और राज्य सरकार से सहमति बनाये जाने का आग्रह किया: जम्मू एवं कश्मीर
• उत्तर रेलवे ने हाल ही में इतने स्टेशनों पर मोबाइल एप्प से जनरल श्रेणी के टिकट बुक कराये जाने की घोषणा की: 15
• सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को जो निर्देश जारी किए- आधार कार्ड को कल्याणकारी योजनाओं हेतु बाध्यकारी नहीं बनाया जा सकता
• केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को जिस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए- आधार कार्ड
• देश में 94 शहरों में कराई गई क्रेडिट रेटिंग में जो नगर निगम सर्वोच्च आए- एनडीएमसी, नवी मुंबई और पुणे
• उत्तमर प्रदेश सरकार ने राज्य में गौवध समीक्षा हेतु जो निर्णय लिया- जि़ला स्तरीय समितियों का गठन
• भारतीय रेल ने यात्रियों को ऑन लाइन सेवाएं सुलभ कराने हेतु दूरदराज क्षेत्रों में लगभग जितने स्टेनशनों पर वाईफाई हॉट-स्पॉरट केयॉस्कक स्थागपित करने की घोषणा की-पांच सौ
• बजाज और निम्न में से जिस कंपनी का भारत में गठजोड़ खत्म हो गया- कावासाकी
• शिवाजी मेमोरियल की ऊंचाई 192 मीटर से बढ़कर जितने मीटर किए जाने की घोषणा की गयी- 210
• भारतीय मूल की निम्नलिखित में से जिस ब्रिटिश फिल्म निर्माता को सिख रत्न सम्मान से नवाजा गया- गुरिंदर चड्ढा
• निम्न में से जिस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता- विधि आयोग
• निम्नलिखित में से जिस चीन समर्थित नेता को 26 मार्च 2017 को हांग कांग की अगले प्रमुख के रूप में चुना गया- कैरी लैम
• भारतीय नौसेना ने जिस विमान वाहक पोत से बराक मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया- आईएनएस विक्रमादित्य
• निम्नलिखित में से वह खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रलियन ग्रा प्री ख़िताब जीता- सेबेस्टियन वेटेल
• हाल ही में निम्नलिखित में से जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निदेशक चुना गया- रणदीप गुलेरिया
• जिस राज्य के सत्र न्यायालय ने एक महिला द्वारा दायर मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की याचिका यह कहकर ख़ारिज कर दी कि यदि वह पढ़ी-लिखी है तो उसे खाली नहीं बैठना चाहिए- दिल्ली
• उत्तर-पूर्व के जिन दो राज्यों के मध्य बनने वाली पूर्वोत्तर रोड नेटवर्क कनेक्टिविटी परियोजना को सीसीईए ने मंजूरी प्रदान की- असम-त्रिपुरा