A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Sunday 2 April 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 30 मार्च 2017​​​​​​​

•    झांसी-इलाहाबाद ट्रेन मार्ग पर इस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 50 से अधिक लोग घायल हो गये – महाकौशल एक्सप्रेस

•    इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया - हृदयनारायण दीक्षित

•    वह देश जिसने मारिजुआना को बतौर औषधि उपयोग करने हेतु मंजूरी प्रदान की – अर्जेंटीना

•    यूरोपियन यूनियन के इतने देशों को बतौर संदेश ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पत्र लिखकर ब्रेक्सिट की जानकारी दी – 27

•    तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर इतना करने की घोषणा की गयी – 12%

•    मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वह प्राइवेट एजेंसी जिसने भारत में अल-नीनो के प्रभाव तथा मानसून कमजोर रहने की जानकारी जारी की – स्काईमेट

•    वह देश जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा नाटो के सदस्य के रूप में शामिल किये जाने की मंजूरी प्रदान की गयी – मोन्टेनेग्रो

•    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने जिसे विश्व खाद्य कार्यक्रम का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है- डेविड बीसले

•    स्कॉटिश सांसदो ने जिस देश से निकलने हेतु जनमत संग्रह के पक्ष में वोट डाला है- ब्रिटेन

•    एकीकृत स्वचालित विमानन मौसम विज्ञान प्रणाली का जिस आईएनएस में उद्घाटन किया गया- राजाली

•    जिस संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया को राष्ट्रपति ने डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया है- एम्स

•    वह देश जिसमें 30 साल के बाद 28 मार्च 2017 को पाउंड का नया सिक्का जारी हुआ है- ब्रिटेन

•    जिस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और बवेरिया संयुक्त दल का गठन करने की घोषणा की- जल

•    भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है. इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार से जिसे सम्मानित किया गया- रविन्द्र जडेजा

•    ब्रिटेन में भारतीय मूल की जिस मंत्री को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है- प्रीति पटेल