• वह राज्य पुलिस जिसके साथ मिलकर इंडिगो एयरलाइन्स ने आखिरी आहुति नामक कार्यक्रम आरंभ किया: दिल्ली पुलिस
• अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व इन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम से सम्मानित किया: जो बिडेन
• वह राकेट प्रणाली जिसका चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया गया: पिनाका
• वह क्षेत्र जहां एप्स श्रेणी के स्काईवॉकर गिबन की नई प्रजाति की खोजी की गयी: दक्षिण-पश्चिमी चीनी वन क्षेत्र
• इन्हें हाल ही में सायरस मिस्त्री के स्थान पर टाटा सन्स का नया निदेशक नियुक्त किया गया: नटराजन चंद्रशेखरन
• सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 1.36 लाख से बढ़ाकर जितने लाख किया: 1.70 लाख
• एफआईएच एथलीट समिति के सदस्य जिसे नियुक्त किया गया: पीआर श्रीजेश
• फीफा के वर्तमान रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है: 129वें
• केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर जितने रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है: 9000 रुपए
• जिस बैंक ने फोन बैंकिंग के लिए की वॉयस ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की: सिटी बैंक
• बांग्लादेश के जिस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में 217 रन बनाकर टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनें: शाकिब अल हसन
• वर्तमान चुनाव में उत्तर प्रदेश में जिस मंत्री के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर फतेहपुर जिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी: गायत्री प्रसाद प्रजापति
• जिस उच्चतम संस्था ने पोंगल त्योहार से पूर्व जल्लीकट्टू खेल प्रतियोगिता पर फैसला सुनाने वाली अनुरोध याचिका को खारिज कर दिया: उच्चतम न्यायालय
• देश भर में स्वामी विवेकानन्द की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यह उनकी जो जयंती है: 154वीं
• स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी जियोनी ने जिस भारतीय क्रिकेटर को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है: विराट कोहली