• कोका कोला द्वारा भारत के इस राज्य में 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गयी: मध्य प्रदेश
• भारत सीईआरटी ने इस देश के कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: अमेरिका
• 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर इस दिवस का आयोजन किया गया: राष्ट्रीय युवा दिवस
• द्वितीय विश्वयुद्ध के बारे में सबसे पहले खबर देने वाली ब्रिटिश पत्रकार जिनका हाल ही निधन हो गया: क्लेयर होलिंगवर्थ
• भारत एवं इज़राइल द्वारा हाल ही में इस क्षेत्र में विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये: कृषि
• जिस शहर में 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ: रोहतक
• विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत किया: 7%
• भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज इण्डिया आईएनएक्स का प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया: वी. बालसुब्रह्मण्यम
• फीफा फुटबॉल विश्व कप के जिस वर्ष के आयोजन से इसमें 32 के बजाय 48 टीमों को शामिल किये जाने की घोषणा फीफा ने की: वर्ष 2026
• मोबाइल हैंडसेट ब्रांड जियोनी ने जिस भारतीय क्रिकेटर को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया: विराट कोहली
• भारत ने केन्याव को कृषि आधुनिकीकरण हेतु जितने करोड़ डॉलर का ऋण देने की घोषणा की: दस
• वेस्ट इंडीज ने जिस पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर को वेस्ट इंडीज का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया: जिमी एडम्स
• सऊदी अरब ने भारत के वार्षिक हज़ कोटे में पिछले लगभग तीन दशकों में जितनी बढ़ोत्तरी है: साढ़े चौंतीस हजार
• रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को रेल टिकिट बुकिंग व रेल सम्बन्धी अन्य सुविधाओं हेतु जिस नए मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया: आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट
• अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कलवरी श्रेणी की जिस दूसरी पनडुब्बी का मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में जलावतरण किया गया: आईएनएस खांदेरी