• वह देश जहाँ सेना में पदाधिकारियों को पगड़ी एवं हिजाब पहनने की अनुमति प्रदान की गयी– अमेरिका
• प्रसिद्ध फिल्म अर्धसत्य के अभिनेता जिनका हाल ही में मुंबई में निधन हो गया – ओम पुरी
• वह स्थान जहां अमेरिका में डॉल्फिन जैसे सरीसृप का नौ करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म प्राप्त हुआ – टेक्सास
• जिन्हें हाल ही में 'गोल ऑफ़ द मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया- फैन ब्रैडली लॉरी
• वह अंतरराष्ट्रीय संघ जिसने भारत से कुछ सब्जियों के आयात पर लगा तीन साल का प्रतिबंध हटा दिया – यूरोपीय संघ
• वह देश जहां विश्व का सबसे ऊँचा रिंग रोड बनाया गया – चीन
• जिस स्थान पर भारत का पहला लेजर प्रौद्योगिकी आधारित उन्नत आरटीओ चेक पोस्ट स्थापित किया गया – अरावली (गुजरात)
• पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा की राष्ट्रीचय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जिस स्थान पर आयोजित की जा रही है- नई दिल्ली
• सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के पटना स्थित जन्मी स्थाकन तख्त जो नाम है- हरमंदर साहेब
• केन्द्रे सरकार ने कर्नाटक को सूखा राहत हेतु जितनी धनराशि की वित्ती्य सहायता मंजूर की- एक हजार सात सौ 82 करोड़ 44 लाख रूपये
• केंद्र सरकार ने बांग्लाडदेश और नेपाल से आयात होने वाले जिस वस्तु और उसके उत्पासदों पर एंटी डम्पिंग शुल्क लगा दिया- जूट
• जिस देश ने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमज़ा बिन लादेन को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया- अमेरिका
• द्वीप पर्यटन महोत्सगव 2017 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जिस स्थान पर आयोजित किया गया- पोर्टब्लेायर
• चेन्नाई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्मामर्ट सिटी बनाने हेतु किए जाने वाले विकास कार्यों से जुड़ने का निर्णय जिस देश ने लिया- जापान
• बिजली क्षेत्र की कम्पनी टाटा पावर ने जिस व्यक्ति को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया- एस. पद्मनाभन