A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday, 4 January 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 04 जनवरी 2017


•    वह अंडरवर्ल्ड डॉन जिसकी 15000 करोड़ की संपत्ति यूएई में जब्त की गयी: दाऊद इब्राहिम

•    वह लेखक जिनके विश्व प्रसिद्ध नाटक हैमलेट की इतिहास में दर्ज तिथि उसकी वास्तविक तिथि से दो वर्ष पुरानी पायी गयी: शेक्सपियर

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा इतने ऋण बकाया वाली कॉरपोरेट ईकाईयों की सूची सरकार से मांगी गयी: 500 करोड़ रुपये

•    पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नतीजों की तिथि: 11 मार्च 2017

•    चुनाव आयोग द्वारा इतने चरणों में उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गयी: 7

•    भारत और जिस देश ने मछुआरों के मुद्दे पर संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की: श्रीलंका

•    टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली ज़िओक्ज़िया ने सन्यास की घोषणा की. वे जिस देश के लिए खेलती है: चीन

•    वह देश जिसने बेरोजगारों के लिए एक बुनियादी मासिक आय का भुगतान करने वाला यूरोप का पहला देश बना: फिनलैंड

•    वायुसेना के उप प्रमुख पद पर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया: एयर मार्शल एसबी देव

•    सुप्रीम कोर्ट के 44वें मुख्य न्यायाधीश के रूप जिसने शपथ ली: न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहड़

•    केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लाभ हेतु जिस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया: मातृत्व लाभ कार्यक्रम

•    हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने जिस राज्य सरकार के साथ पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: छत्तीसगढ़

•    एलपीजी ग्राहकों को अब गैस रिफिल हेतु ऑन लाइन भुगतान करने पर छूट प्रदान की जाएगी, यह घोषणा जिसने की: तेल विपणन कंपनियों

•    यूरोपीय संघ ने भारत से कुछ सब्जियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया, यह प्रतिबन्ध जितने वर्ष से लागू था: तीन

•    जिस देश की संसद ने आपातकाल तीन महीने के लिए और बढ़ाने के सरकार के प्रस्ता व को मंजूरी दे दी: तुर्की