• वित्त मंत्री ने किसानों के लोन के लिए जितने लाख रूपए करोड़ का फंड निरधारित किया है: दस लाख रूपए करोड़
• वित्त मंत्री के द्वारा वित्तीय वर्ष में खेती जितने प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीफद व्यक्त की गयी: 4.1 प्रतिशत
• वित्त मंत्री द्वारा मनरेगा में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जितने लाख तालाब का लक्ष्य़ रखा गया है: 5 लाख
• केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट 2017-18 में रेलवे को जितने करोड़ रुपए की वार्षिक योजना का लक्ष्यत रखा गया: 1, 31,000 करोड़ रुपए
• केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2017 में रेल बजट को अलग से पेश की जाने वाली जितने वर्ष से चल रही परंपरा को खत्म किया: 92 वर्ष
• भाजपा की नेतृत्व वाली वर्तमान ‘एनडीए’ सरकार का यह आम बजट है: तीसरा
• वित्त मंत्री के द्वारा छोटी कम्पनियों का टैक्स 30 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत किया गया: 25 प्रतिशत
• वित्त मंत्री द्वारा जितने लाख से अधिक कैश ट्रांज़ेकशन पर रोक लगाई जाएगी: तीन लाख से अधिक
• वित्त मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से जितने करोड़ रुपये के खर्च का विशेष प्रावधान रखा गया: 500 करोड़ रुपये
• वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा में जितने सीटें बढाई जाने की घोषणा की: 5000 सीटें
• वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री ने सरकारी घाटा 3.2% से कम कर जितने प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है: 3.0%
• केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जिस राज्य में पहले अपैरल एंड गारमेंट मेकिंग सेंटर का उद्घाटन किया: मेघालय
• पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिस नेता का 1 जनवरी 2017 को निधन हो गया: ई. अहमद
• केंद्र सरकार ने जिसकी पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया: महात्मा गांधी
• वर्ष 2017-18 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लघु सिंचाई के लिए जितने हज़ार करोड़ रुपये निर्धारित किए: 5 हज़ार करोड़ रुपये