• वर्ष 2017 में निशानेबाजी विश्वकप का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
• वह संस्था जिसके द्वारा भारत के दवाओं से सम्बंधित राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की गयी – विश्व स्वास्थ्य संगठन
• उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पूर्वी अफ़्रीकी देशों की यात्रा के दौरान इस देश के साथ नागरिक विमानन सेवाओं को सुचारु करने हेतु समझौता किया गया – रवांडा
• वह महासागर जिसके भीतर अनुसंधानकर्ताओं ने आठवें महाद्वीप जीलएंडिया की खोज की – प्रशांत महासागर
• इन्हें हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ का चेयरमैन नियुक्त किया गया – नटराजन चंद्रशेखरन
• जिस कंपनी के निदेशक मंडल ने भारतीय पूंजी बाजार में अब तक के सबसे बड़े बायबैक (16,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनखर्रीद) को मंजूरी प्रदान की- टीसीएस
• भारत के जिस प्रदेश ने 21 फरवरी 2017 को अपना 31वां स्थापना दिवस मनाया- अरुणाचल प्रदेश
• अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल हर्बर्ट रेमंड मैक्मास्टर को जिस पद पर नियुक्त किया- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
• दो देश जो परमाणु हथियारों से संबंधित दुर्घटनाओं के खतरे को कम करने के समझौते को पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर सहमत हुए- भारत और पाकिस्तान
• आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित में जितने और किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की- 90,095
• फ्रांस के जिस टेनिस खिलाड़ी ने रॉटरडैम ओपन का खिताब जीता- जो विल्फ्रेड सोंगा
• जिस देश का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी पुनः जाग्रत हुआ- भारत
• भारत ने जिस देश को विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं हेतु 34 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई है- नेपाल
• वह खिलाड़ी जिसने आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया- दिमित्रीज ओवचेरोव
• वह देश जो अमेरिकी प्रतिभूतियों में 12वां सबसे बड़ा निवेशक बना- भारत