A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday, 15 February 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 15 फरवरी 2017​​​​​​​​​​


•    वह गायक जिनके एल्बम 25 के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – एडेल

•    वह संस्था जिसके द्वारा दिए गये आदेश में कहा गया कि राष्ट्रगान यदि किसी फिल्म अथवा डॉक्युमेंट्री का हिस्सा हो तो हॉल में बैठे दर्शकों को खड़े होने की आवश्यकता नहीं है – सुप्रीम कोर्ट

•    थाईलैंड में आयोजित किये गये संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम जिसमें 30 देशों ने भाग लिया – कोबरा गोल्ड

•    इसरो द्वारा एक साथ इतने सेटेलाईट प्रक्षेपित करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया – 104

•    डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की – एडम वोजेस

•    वह ग्रह जिस पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा पहले मिशन को भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है – शुक्र

•    इन्हें हाल ही में एसोचैम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – संदीप जाजोदिया

•    इन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति दूत के रूप में नियुक्त किया गया – जीन पियरे

•    हाल ही में इन्होने ईरान फ्रंज बैडमिंटन पुरुष युगल का ख़िताब जीता - अर्जुन मादाथिल और रामचंद्रन श्लोक

•    भारत में मॉरमॉन सम्मेलन का आयोजन स्थल है – केरल
•    वह स्थान जहां एयरो इंडिया-2017 आयोजित किया जा रहा है – बेंगलुरु

•    वह खिलाड़ी जिसने लारेस विश्व पुरस्कारों में स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता – उसेन बोल्ट

•    वह भारतीय महिला क्रिकेटर को विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ – मिताली राज

•    इन्हें हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) सिरमौर का निदेशक नियुक्त किया गया - डॉ नीलू मेहरेत्रा
•    वह स्थान जहां विश्व में पहली बार ड्रोन टैक्सी आरंभ की जाएगी – दुबई