• वह फिल्म जिसे बाफ्टा अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गाय– ला ला लैंड
• वह टीम जिसे हराकर भारत ने वर्ष 2017 का ट्वेंटी-20 नेत्रहीन विश्व कप जीता – पाकिस्तान
• जिन्हें हाल ही में जर्मनी का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया - फ्रैंक वॉल्टर स्टाइनमायर
• भारत द्वारा प्रक्षेपित की गयी इंटरसेप्टर मिसाइल जितनी ऊँचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ध्वस्त कर सकती है – 50 किलोमीटर
• 13 फरवरी को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय – आप हैं रेडियो
• भारत का वह स्थान जहां भारत की सबसे लंबी सुरंग बनाई गयी – उधमपुर
• जिन्हें आईसीएआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - निलेश शिवाजी
• बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’ पुस्तक के लेखक हैं – अनुपम खेर
• भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश को भारत ने 208 रन से हरा दिया. संख्या के अनुसार भारत की यह लगातार जो जीत है- छठी
• सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाला में कोर्ट ने 5 साल के एमबीबीएस (MBBS) कोर्स में एनरोल कराने वाले राज्य के जितने स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रॉसेस कैंसल कर दी- 634
• जिस विश्वविद्यालय और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली के मध्य 10 फरवरी 2017 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए- रांची
• क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को (आरआरबी) जिस अधिनियम के अध्यादेश के प्रावधानों के प्रख्यापित के तहत 26 सितंबर 1975 में स्थापित किया गया था- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों अधिनियम, 1976
• चीन से लगी सरहद पर तैनात आईटीबीपी के जवान अब कैसे स्कूटर से गश्त लगाएंगे- स्नो
• जिस संगठन का मिशन प्रभावी ऋण सहायता, संबंधित सेवाओं, संस्था के विकास और अन्य अभिनव पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने का है- नाबार्ड
• कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में भैंसा दौड़ यानि कंबाला बिल को पास कर दिया. इससे पहले जिस खेल को विधानसभा ने स्वीकृति दी - जल्लीकट्टू'