A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday, 18 February 2017

भारतीय बैंकिंग उद्योग - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है? [PPSC]
(A) शहरी सहकारी बैंक (B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (C) भारतीय रिजर्व बैंक (D) अनुसूचित व्यापारिक बैंक (Ans : C)

2. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं? [PPSC]
(A) 175 (B) 196 (C) 216 (D) 324 (Ans : B)

3. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है? [SSC]
(A) भारतीय स्टेट बैंक (B) औद्योगिक वित्त निगम (C) नाबार्ड (D) भारतीय रिजर्व बैंक (Ans : C)

4. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया? [GIC]
(A) 1998 ई. (B) 1990 ई. (C) 1992 ई. (D) 1993 ई. (Ans : C)


5. वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए हैं? [RRB]
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (B) पंजाब नेशनल बैंक (C) इलाहाबाद बैंक (D) भारतीय स्टेट बैंक (Ans : A)

6. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ? [IAS]
(A) भारतीय स्टेट बैंक (B) भारतीय रिजर्व बैंक (C) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (D) भारतीय जीवन बीमा निगम (Ans : B)

7. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंको की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में हैं? [RPSC]
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) गुजरात (Ans : A)

8. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. (ATM) कहाँ स्थापित किया गया है? [BPSC]
(A) कोच्चि (B) मुम्बई (C) चेन्नई (D) विशाखापत्तनम (Ans : A)

9. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है? [UPSC]
(A) जर्मनी (B) सं. रा. अ. (C) यू. के. (D) फ्रांस (Ans : B)

10. नई मुद्रा यूरो (Euro) किस वर्ष से प्रारंभ की गई? [BPSC]
(A) 1996 से (B) 1997 से (C) 1998 से (D) 1999 से (Ans : D)
11. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी? [BPSC]
(A) चौथी पंचवर्षीय योजना (B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) छठी पंचवर्षीय योजना (D) सातवीं पंचवर्षीय योजना (Ans : C)

12. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है? [JPSC]
(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (B) बैंक ऑफ इण्डिया (C) भारतीय स्टेट बैंक (D) भारतीय रिजर्व बैंक (Ans : D)

13. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है? [ITI]
(A) रु. 50 करोड़ (B) रु. 200 करोड़ (C) रु. 250 करोड़ (D) रु. 300 करोड़ (Ans : B)

14. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्य पर आधारित है? [SSC]
(A) 30 (B) 85 (C) 100 (D) 200 (Ans : C)

15. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी? [Constable]
(A) नरसिंहम समिति (B) रंगराजन समिति (C) खुसरो समिति (D) फेरवानी समिति (Ans : C)

16. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है? [SSC]
(A) भारत सरकार (B) वित्त आयोग (C) रिजर्व बैंक (D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (Ans : C)

17. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई? [GIC]
(A) 1855 ई. में (B) 1861 ई. में (C) 1875 ई. में (D) 1885 ई. में (Ans : C)

18. मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे सम्बंधित है? [UPSC]
(A) शेयर बाजार (B) घुड़सवारी (C) करारोपण (D) सार्वजनिक व्यापार (Ans : A)

19. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की हैं? [JPSC]
(A) स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक (B) सिटी बैंक (C) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक (D) चाइना ट्रस्ट बैंक (Ans : C)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था कृषि और ग्रामीण विकास के लिए ऋण से सम्बन्धित काम करती है? [SSC]
(A) आई. डी. बी. आई. (B) नाबार्ड (NABARD) (C) एस. आई. डी. बी. आई. (D) आई. सी. आई. सी. आई. (Ans : B)