रामकृष्ण परमहंस भारत के महान संतों में से एक थे इन्हें स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekanand) जी अपना गुरू भी मानते थे तो आइये जानते हैं रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय -
- रामकृष्ण परमहंस जी का जन्म 18 फ़रवरी 1836 को हुगली ज़िले में कामारपुकुर नामक ग्राम में हुआ था
- इनके पिता का नाम खुदीराम चट्टोपाध्याय (Khudiram Chattopadhyay) और माता का नाम चन्द्रमणीदेवी था
- इनके बचपन का नाम गदाधर था
- परमहंस जी काली माता के परम भक्त थे
- इनका विवाह वाल्य काल में ही शारदामणि से हो गया था
- लेकिन इन्हें सांसारिक जीवन से काई लगाव नहीं था और इन्होंने सत्रह वर्ष की अवस्था में घरत्याग दिया था
- इसके बाद वे काली माता के ध्यान में लीन रहने लगे
- ऐसा माना जाता है कि इन्हें माता काली के साक्षात दर्शन हुऐ थे
- इनके शिष्य इन्हें ठाकुर नाम से पुकारते थे
- 16 अगस्त 1886 को रामकृष्ण परमहंस जी ने अपना शरीर त्याग दिया था